Breaking

Wednesday, April 21, 2021

जींद में ब्यूटी पार्लर में घुसा युवक, संचालिका से पर्स छीन कर फरार

जींद में ब्यूटी पार्लर में घुसा युवक,  संचालिका से पर्स छीन कर फरार

जींद : ( आरती शर्मा ) जींद में बदमाशों को प्रशासन का बिलकुल भी डर नहीं है। ये लोग सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बाइक सावर युवक ने पिल्लूखेड़ा में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला से  से पर्स छीन कर फरार हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में राजबीर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी पिल्लूखेड़ा में ब्यूटी पार्लर चलाती है। मंगलवार को उसकी पत्नी और बेटा दुकान में थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार युवक दुकान में आया और उसकी पत्नी से पर्स छीन लिया, उसमे कुछ जरूरी कागज, कार्ड व 5 हजार रूपये थे, बदमाश ले कर फरार हो गया।  जब उसके बेटे ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह धक्का मारकर फरार हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी छतरपाल ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान उसकी बाइक के नंबर से हो गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment