शुक्रवार से हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया हरियाणा सरकार द्वारा फैसला , कल से 31 मई तक के लिए घोषित हुई छुटियाँ:- कंवरपाल गुज्जर, शिक्षा मंत्री
-अध्यापक लगातार स्कूल आ रहे है, बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पहले स्कूल बंद करने का फैसला लिया था ऐसे में अध्यापकों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेवारी इसलिए गर्मियों की छुट्टियां एडवांस में कई गयी :- कंवरपाल
-*आगे की स्थिति पर लिया जाएगा फैसला की छुट्टियां बढ़ानी है या नही*
-कोविड वैक्सीन खराब होने पर बोले कंवरपाल -कहा ऐसी कोई बात नही शुरुयात में लोगो को गुमराह किया गया था इसलिए उस समय खराब हुई पर अब लोग जागरूक और लगातार वैक्सीन लग रही है सही जानकारी मंत्री दे सकते है
-12वीं की परीक्षायों को लेकर फैसला अभी नही लिया परीक्षाएं होंगी चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन :- कंवरपाल
No comments:
Post a Comment