Breaking

Friday, April 30, 2021

अनिल विज ने दिए आदेश : कोई वीआईपी अस्पताल में आए तो मरीजों का इलाज प्रभावित न हो

अनिल विज ने दिए आदेश : कोई वीआईपी अस्पताल में आए तो मरीजों का इलाज प्रभावित न हो

चंडीगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए हैं कि अस्तपालों में वीआईपी के दौरे के दौरान कोरोना मरीजों का उपचार प्रभावित नहीं होना चाहिए। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों पर है। विज ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता मरीज और उनका उपचार है। गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद के सामान्य अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान जब वे बाहर खड़े मरीजों के परिजनों से बातचीत करने पहुंचे तो परिजनों ने मुख्यमंत्री से कहा कि यहां के चिकित्सक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपके आने से व्यवस्था बिगड़ गई है। सुरक्षा के नाम पर उनको सुबह आठ बजे ही अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया था।

No comments:

Post a Comment