Breaking

Sunday, April 25, 2021

दीपेंद्र की सरकार को नसीहत:सरकार मुनाफाखोरी और कालाबाजारी पर अंकुश लगाए

दीपेंद्र की सरकार को नसीहत:सरकार मुनाफाखोरी और कालाबाजारी पर अंकुश लगाए

चंडीगढ : (सिया शर्मा )राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाओं की भारी किल्लत है। कालाबाजारी और मुनाफाखोरी चरम पर है। सरकार मुनाफाखोरी, कालाबाजारी पर अंकुश लगाए। उन्होंने कहा कि लोगों को अस्पतालों के चक्कर काट-काट कर बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाओं आदि के लिए जूझना पड़ रहा है। पैसे वाले तो तीन-चार गुना अधिक कीमत चुका लेंगे, लेकिन गरीब की दुर्गति की सोचिए!

संसाधनों पर हर व्यक्ति का हक बराबर है। प्रदेश भर से लोग फोन कर के बता रहे हैं कि अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा, तो कहीं ऑक्सीजन नहीं मिल रहा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कोरोना रोकथाम के लिए तुरंत युद्ध स्तर पर ठोस उपाय किए जाएं।

No comments:

Post a Comment