Breaking

Wednesday, April 14, 2021

रेवाड़ी में एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने को सरकार से मिली मंजूरी

रेवाड़ी में एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने को सरकार से मिली मंजूरी


चंडीगढ़ : सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को हाई पावर लैंड परचेज कमेटी की बैठक ली। इसमें रेवाड़ी में एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन 40 लाख रु. प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदना तय किया। साथ ही कैथल के राजौंद में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, यमुनानगर में कलानौर से कैल तक चार लेन सड़क, कुरुक्षेत्र में बीबीपुर से चनलहेड़ी के बीच और सिरसा में रानियां और कुतबगढ़ के बीच रोड, हथीन में बाईपास रोड व नूंह में यूनानी मेडिकल कॉलेज की अप्रोच रोड के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी दी।

No comments:

Post a Comment