Breaking

Tuesday, April 13, 2021

8 मई को जिला मुख्यालयों पर पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन करेगी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा

*8 मई को जिला मुख्यालयों पर पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन करेगी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा*


*गठबंधन सरकार की वादाखिलाफी से नाराज संघर्ष समिति*

जींद : (संजय तिरँगाधारी ) पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की जिला और राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल की अध्यक्षता में रोडवेज मंदिर परिसर जींद में हुई जिसका संचालन महासचिव ऋषि नैन ने किया। जिसमें राज्यकार्यकरिणी के पुनर्गठन, एवं आगामी आंदोलन को लेकर सभी जिला प्रधान और राज्यकार्यकरिणी ने अपने विचार रखे जिसमें सर्वसहमति से समस्त कार्यकारिणी का कार्यकाल आगे बढ़ाने के निर्णय लेते हुए आंदोलन को मजबूती से जारी रखने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में प्रदेश को चार जोन में बांट  पदाधिकारियों की जिम्मेदारी ब्लॉक, जिले के समस्त एन पी एस कर्मचारियों को संघर्ष समिति के साथ जोड़ा जाएगा और वादाखिलाफी कर रही गठबंधन सरकार को घेरने का काम किया जाएगा।
आगामी एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी जिलों में कार्यकारिणी की मीटिंग और विस्तार करते हुए 8 मई को संघर्ष समिति सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन कर उपायुक्त के मध्यम से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी इसके साथ साथ सरकार को चेताते हुए कहा कि इसके बाद भी यही सरकार पेंशन बहाली हेतु कोई सकारात्मक कदम नही बढ़ती तो उचाना में वदानिभाओ रैली करते हुए, पेनडाउन या हड़ताल जैसे कदम उठाने को संघर्ष समिति मजबूर होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी गठबंधन सरकार की होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप लाठर, कुलदीप शर्मा, वज़ीर गांगोली, जोगेंद्र लोहान, वीरेन्द्र नैन, संदीप तूरान, प्रमोद इष्टकन, शिवकुमार शास्त्री, शिव कुमार , विजय भुना, नरेश कुमार, नरेश फुले, देवीलाल सहारन,  सोम दत्त, संजय सिंहमार, अनिल स्वामी, सुरेंद्र मान, मनदीप, विजय पाल, रमेश कुमार,  विनय कुमार,  समस्त जिला एवं राज्यकार्यकरिणी सदस्त उपस्थित रहे ।    निवेदक - विजेंदर धारीवाल, पैंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा। 9416125261

No comments:

Post a Comment