Breaking

Sunday, April 25, 2021

पायलटों को ट्रेनिंग देगी जींद की बेटी, देखिये कौन है वो

पायलटों को ट्रेनिंग देगी जींद की बेटी, देखिये कौन है वो

जींद: (आरती शर्मा) बांगर के गांव सुदकैन कलां की बेटी अब पायलटों को ट्रेनिंग देंगी। सुदकैन कलां की बेटी कैप्टन आशना कुमार श्योकंद पुत्री कर्नल विजय कुमार श्योकंद जो हॉल में दिल्ली अपने परिवार के साथ रह रही हैं। कैप्टन आशना कुमार श्योकंद कमर्शियल पायलट बनी है। कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग एवं एमबीए (रेगूलर) की डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं। हाल में फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। कोरोना संक्रकण के चलते जो इंटरव्यू होना वो नहीं हो पाया है। इंटरव्यू होने के वह बतौर ट्रेनर पायलटों को ट्रेनिंग देंगी। आशना कुमार श्योकंद आर्मी परिवार से हैं और उनके पिता आर्मी से सेवानिवृत कर्नल हैं। तीन पीढ़ियों से सैन्य सुरक्षा सेवाओं से जुड़ा है।

No comments:

Post a Comment