अमृतसर से चले नगर कैटन का जींद में बुधवार होगा भव्य स्वागत
-नौंवी पातशाही गुरु तेग बहादुर के 400वें साला प्रकाशोत्सव को है समर्पित
जींद : गुरूद्वारा गुरू का महल श्री अमृतसर साहिब से 20 मार्च से शुरू हुआ नौंवी पातशाही गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें साला प्रकाशोत्सव को समर्पित महान नगर कीर्तन बुधवार को जींद शहर में पहुंचेगा। जहां शहर की संगतों द्वारा इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत को लेकर मंगलवार को शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गुरूद्वारा मैनेजर सुखविंदर सिंह ढिल्लों ने नगर कीर्तन के दौरान व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए जिम्मेवारियां सौंपी। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन नरवाना, गुरूद्वारा नौंवी पातशाही खरकबूरा, उचाना व गुरूद्वारा नौंवी पातशाही खटकड़ से होते हुए सायंकाल को जींद शहर में प्रवेश करेगा। शहर में प्रवेश करने से पूर्व गांव खरकभूरा में ग्रामीणों द्वारा तथा खटकड़ गांव में सरपंच बलकार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा व खटकड़ टोल पर किसानों द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। गुरुघर के प्रवक्ता बलविंदर सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक नगर कीर्तन के जींद शहर में प्रवेश करने पर पटियाला चौंक पर सिंह सभा गुरूद्वारा रेलवे जंक्शन, गुरुद्वारा बंदा सिंह बहादुर व गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बिजली घर की संगत द्वारा सामुहिक रूप से नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान कोविड नियमों की पालना की जाएगी। जिसे लेकर सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। इस के बाद नगर कीर्तन रुपया चौंक पर गुरुद्वारा सिंह सभा भारत सिनेमा रोड व पंजाबी गुरुद्वारा झांझ गेट की संगत की तरफ से तथा सफीदों गेट पर दड़ा पर स्थित गुरुद्वारा बंदा सिंह बहादुर व गुरद्वारा भाई सोहना सिंह की संगत द्वारा तथा इसके बाद ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब पर पहुंचने पर शहर की समूह संगत द्वारा गुरूतेग बहादुर साहिब के महान नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा।
गुरूद्वारा मैनेजर सुखविंद्र सिंह ढिल्लों ने बताया कि नगर कीर्तन में पंज प्यारों की अगुवाई में सुशोभित श्री गुरूग्रंथ साहिब की पालकी के अतिरिक्त गुरू तेग बहादुर साहिब के समय काल की यादगार दुर्लभ वस्तुएं भी होंगी। जिनका संगत नगर कीर्तन में शामिल होकर दीदार कर सकती हैं। नगर कीर्तन के बुधवार को रात्रि विश्राम के बाद वीरवार को प्रात:आठ बजे गुरूद्वारा गुरू तेगबहादुर साहिब से चलने पर गोहाना रोड पर पाहवा टैंट हाउस द्वारा, एसपी की कोठी के पास ढाठरथ गांव की संगत द्वारा व सफीदों बाईपास पर सुखमनी सेवा सोसायटी अर्बन एस्टेट द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत नगर कीर्तन का जुलाना की संगत द्वारा स्वागत किया जाएगा तथा इसके बाद नगर कीर्तन यहां से रवाना हो कर गुरूद्वारा नौंवी पातशाही लाखनमाजरा, गुरूद्वारा नौंवी पातशाही बंगला साहिब रोहतक, गुरूद्वारा नौंवी पातशाही माई का डेरा रोहतक, सांपला, बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली में प्रवेश करेगा। इस मौके पर मालिक सिंह चीमा, जोगिंद्र सिंह पाहवा, गुरजिंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह रत्तक, रंजीत सिंह, हरविंदर सिंह, प्रीतम सिंह व पूर्ण सिंह उपस्थित रहे।
फोटो- नगर कीर्तन के स्वागत की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाते हुए गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी
No comments:
Post a Comment