Breaking

Wednesday, April 7, 2021

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन*

*सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन*

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 7 दिनों से चल रहे एनएसएस कैंप का समापन हुआ। इस कैंप में बच्चों ने परिसर व आसपास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को देखा साथ ही  समय-समय पर आए हुए अधिकारियों ने समाज में हम कैसे सेवा भावना के जरिए लोगों की मदद कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से बातचीत की  विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एनएसएस के कैंप में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने आसपास का वातावरण कैसे स्वच्छ रहे सफाई की आवश्यक है। जहां गंदगी होती है वहां बीमारियों का अंबार लगा रहता है। इसलिए बच्चों में सफाई के प्रति जागृति लोगों को स्वस्थ बनाने में मददगार होगी इस कैम्प के संयोजक प्रदीप डांगी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी कैंप में पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए पौधारोपण भी किया गया अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए हमें अपने जीवन में पेड़ पौधे अधिक से अधिक मात्रा में लगाने चाहिए।
 यह उद्बोधन उन्होंने एनएसएस के सात दिवसीय कैंप के समापन समारोह में बच्चों को संबोधित किया। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री व अन्य सदस्य बलवान शर्मा , सुरेन्द्र शर्मा ने भी बच्चों को संबोधित किया व स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया।

No comments:

Post a Comment