Breaking

Saturday, April 3, 2021

सड़क न बनने पर संगठन व व्यपारियों ने मिलकर लगाया जाम

सड़क न बनने पर संगठन व व्यपारियों ने मिलकर लगाया जाम

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जयति जयति हिन्दू महान संगठन व सफीदों रोड स्तिथ दुकानदारों ने बी० एण्ड आर० के एक्शन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व 10 मिनट का आंशिक रोड जाम किया । इस मौके पर संगठन के प्रदेश संयोजक अतुल चौहान ने बताया कि जीवन ज्योति हस्पताल के सामने अमृत योजना के तहत  सिवरेज लाइन बिछाने के लिए रोड को खोदा गया था । जिसको अभी तक बनाया नही गया है । जब अमृत योजना के ठेकेदार से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा बी० एण्ड आर० को रोड बनने के लिए पैसे दे चुके हैं। जब इस बारे में बी एण्ड आर के एक्शन से सम्पर्क करना चाहा तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया उनका फोन लगातार बन्द आ रहा है । यहां स्तिथ हस्पताल में मरीजों को धूल के कारण इन्फेक्शन हो रहा है। दुकानदारों को लगातार सांस लेने में दिक्कत हो रही है जींद में इतनी फैक्ट्री नहीं है फिर भी पूरे विश्व में सबसे प्रदूषित  टॉप 30 शहरों में जींद शामिल है।  जिसकी जिम्मेवार जींद शहर की टूटी हुई सड़कें है। विभाग द्वारा पूरे शहर की सड़कों को तोड़ दिया गया है तथा ये कई महीनों से टूटी पड़ी है। जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा अधिकारियों के इस रवैए के कारण जींद की जनता दुखी हो चुकी है । दुकानों पर काम काज बिल्कुल ठप हो चुके है।  अगर 10 दिन के अन्दर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संगठन के सदस्य दुकानदारों के साथ मिलकर रोड जाम कर देगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

No comments:

Post a Comment