Breaking

Saturday, April 17, 2021

निजी स्कूल संचालकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

निजी स्कूल संचालकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

-बच्चों की देखभाल कर पाने में निजी स्कूल सक्षम
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाने को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी स्कूल संचालकों का कहना था कि कुछ दिन पहले ही सैशन शुरू हुआ है और एक बार फिर से कोरोना का हवाला देते हुए स्कूलों को बंद करने के फरमान जारी कर दिए गए हैं। जोकि सही नहीं है। बाद में स्कूल संचालकों ने मांगों को लेकर ज्ञापन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष वजीर सिंह ढांडा के नेतृत्व में स्कूल संचालक एकत्रित हुए रोष सभा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष से स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि कम हो गई है। इसे लेकर अभिभावक भी परेशान हैं। जिसके चलते स्कूल बंद नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बार-बार स्कूल बंद होने के कारण अध्यापक व अध्यापिकाओं में अनिश्चितता का भय पैदा हो रहा है। इसलिए स्कूल बंद नहीं किए जाने चाहिए। बिना स्कूल खोले स्कूल प्रबंधन स्कूलों का प्रबंधन करने में असहाय हैं। कर्मचारी, वेतन, स्कूल बस, ईएमआई आदि जमा करवानी होती है नहीं तो बैंक जुर्माना लगा देता है। बच्चे घर पर रहते हुए कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना नहीं कर पाते हैं जैसे सामाजिक दूरी, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग लेकिन स्कूलों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन कटिबद्ध हैं।

No comments:

Post a Comment