चालू रहेगा शीतला माता मंदिर चैत्र मेला, दबाव में सरकार ने कुछ ही घंटे में बदला फैसला
गुड़गांव : ( सुमित ) गुड़गांव के शीतला माता मंदिर व पंचकूला के मंशा देवी मंदिर के मेले को सरकार ने दोबारा शुरू करने के आदेश जारी -
कोरोना महामारी एक और जहां दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों की सरकारें लॉक डाउन की घोषणाएं कर रही हैं, वहीं हरियाणा सरकार धार्मिक गतिविधियों को बन्द करने के पक्ष में नहीं है। गुड़गांव के शीतला माता मंदिर व पंचकूला के मंशा देवी मंदिर के मेले को सरकार ने दोबारा शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए मंगलवार सुबह सुबह सरकार ने शीतला माता मंदिर चैत्र मेला को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। यह सूचना तेजी से फैल गई। मन्दिर व मेला तत्काल बन्द करा दिया गया। मगर, कुछ ही देर बाद सरकार ने फैसला बदलते हुए इन दोनों मंदिरों में मेला चालू रखने के आदेश जारी कर दिया। हालांकि इस असमंजस के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार को कम हो गई। नवरात्र के दौरान पिछले आठ दिन में ही तीन लाख से अधिक श्रद्धालु शीतलामाता मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment