Breaking

Showing posts with label Gurgram News. Show all posts
Showing posts with label Gurgram News. Show all posts

Wednesday, February 9, 2022

February 09, 2022

राम रहीम के जेल से बाहर आते ही हनीप्रीत की हुई मुलाकात, गुरुग्राम डेरा में जुटी भीड़

राम रहीम के जेल से बाहर आते ही हनीप्रीत की हुई मुलाकात, गुरुग्राम डेरा में जुटी भीड़
गुरुग्राम : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को फरलो मिलने के बाद गुरुग्राम के नामचर्चा घर में डेरा प्रेमी उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर के साथ हनीप्रीत भी नामचर्चा घर में पहुंचीं। साथ ही डेरा प्रमुख का बाकी परिवार भी वहां पहुंच गया है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किसी अन्य को डेरे के पास नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। 
गुरुग्राम स्थित नामचर्चा घर में पहुंचने के 24 घंटे बाद भी डेरा प्रमुख गुरमीत एक बार भी सामने नहीं आया है। राम रहीम सोमवार शाम 4:57 बजे इस नामचर्चा घर में पहुंचा। उसे बाद हनीप्रीत भी डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर के साथ पहुंची। डेरा प्रमुख ने पत्नी हरजीत कौर, बेटे जसमीत सिंह, बेटियों और दामाद के साथ मुलाकात की।
सोमवार शाम से लेकर मंगलवार शाम तक डेरा प्रमुख नामचर्चा घर के अंदर ही रहा। वह बाहर नहीं आया। पुलिस के अलावा डेरे के प्राइवेट सुरक्षा कर्मचारी भी नामचर्चा घर पर तैनात हैं। वहीं डेरा प्रमुख के दर्शन के लिए डेरा प्रेमी भी पहुंच रहे हैं। पुलिस उन्हें 500 मीटर की परिधि से ही पीछे लौटा रही है। डेरा प्रमुख की सुरक्षा के लिए करीब 300 पुलिस कर्मचारी तैनात हैं।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख 25 अगस्त 2017 को साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा हुई थी। पत्रकार छत्रपति हत्याकांड और रणजीत हत्याकांड में भी वह सजा काट रहे हैं। तब से लेकर अब तक डेरा प्रमुख जेल में ही बंद है। इस बीच उन्हें एक बार अपनी बीमार मां से एक दिन मिलने के लिए पैरोल मिल चुकी है। 
उसने पहले भी तीन बार पैरोल के लिए आवेदन किया था, लेकिन सिरसा प्रशासन ने आवेदन रद्द कर दिया। अब पांच राज्यों के चुनाव से ठीक पहले डेरा प्रमुख को 21 दिन की फरलो मिली है। इसे अब सियासी समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।
 

Saturday, April 24, 2021

April 24, 2021

कोरोना की दूसरी लहर:जिले में कोविड पेशेंट के लिए किसी भी अस्पताल में न तो बेड बचा है, न ही आईसीयू और वेंटिलेटर खाली है

कोरोना की दूसरी लहर:जिले में कोविड पेशेंट के लिए किसी भी अस्पताल में न तो बेड बचा है, न ही आईसीयू और वेंटिलेटर खाली है

गुडगांव: कोरोना की दूसरी लहर:जिले में कोविड पेशेंट के लिए किसी भी अस्पताल में न तो बेड बचा है, न ही आईसीयू और वेंटिलेटर खाली,कोरोना टीका लगवाती महिलाएं।
स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की तैयारियां धरी की धरी रह गई,ऑक्सीजन व रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए भी अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिए

कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की तैयारियां धरी की धरी रह गई हैं। जिला प्रशासन के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को जिले के किसी भी निजी व सरकारी अस्पताल में कोविड बेड नहीं थे और जो मरीज अस्पताल में एडमिट थे वे ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे।

कोविड पेशेंट के लिए किसी भी अस्पताल में न तो आईसीयू है और न ही वेंटिलेटर बेड खाली हैं। रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए भी अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिए। मरीजों के परिजन दिन भर भटकते रहे, आखिर में मायूसी ही हाथ लगी। यह हाल देश व दुनिया के मानचित्र पर अपनी पहचान बनाने वाले जिले गुरुग्राम का है।

यहां स्वास्थ्य विभाग के पास आइसीयू व वेंटिलेंटर बेड के नाम पर कुछ नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से रेमडेसिविर की दवाई की कालाबाजारी हो रही है। सीएमओ डा. बीरेन्द्र यादव कहते हैं कि सरकार ने ड्रग विभाग को अलग कर दिया है और इस बारे में अमनदीप चौहान ही बता सकेंगे।
सेक्टर-9 स्थित ईएसआई अस्पताल को पूरी तरह कोविड अस्पताल के रूप में बनाया गया है। लेकिन वहां पर केवल ऑक्सीजन बेड पर ही मरीजों को एडमिट किया जा रहा है। जबकि वहां पर चार वेंटीलेटर खराब पड़े हैं। इससे पहले सीएमओ समेत अधिकारियों ने दौरा किया लेकिन वेंटीलेटर को ठीक करवाने की कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई है।

महामारी चरम पर पहुंची तो तैयार हुए 30 बेड|महामारी पूरे चरम पर है लेकिन जब 300 लोगों की जिला में कोविड से मौत हो गई तब जाकर सेक्टर-10 जिला नागरिक अस्पताल में 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है।

यहां पर अधिकारियों की तरफ से दावा किया गया है कि सभी बेड पर आक्सीजन की सुविधा है। लेकिन गुरुवार की रात को ही सभी बेड फुल हो गए। प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. दीपा जाखड़ का कहना है कि यहां पर चार बेड वेंटिलेटर बेड तैयार किए गए हैं।

इमरजेंसी व गायनी के अलावा सभी ओपीडी बंद| कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर दस जिला नागरिक अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं और गायनी व फिजिशियन डाक्टर की ओपीडी को छोड़कर अन्य सभी ओपीडी बंद कर दी गई हैं। अस्पताल में कोरोना संबंधित जांच सैंपल लेने और कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलता रहेगा।

पीडब्ल्यूडी रेस्टहाऊस को कोविड अस्पताल बनाने की मांग| महामारी को दस्तक दिए करीब 13 महीने हो चुके हैं, लेकिन इन 13 महीनों में जिले में एक अस्पताल की व्यवस्था नहीं हो पाई। प्रदेश सरकार ने बजट में कई बार 500 बेड के अस्पताल की घोषणाएं की हैं, लेकिन पिछले छह साल में सरकार एक अस्पताल भी नहीं बना पाई। जबकि मंत्रियों और अधिकारियों केके लिए जिला में 100 कमरों का महल जैसा पीडब्ल्यूडी रेस्टहाऊस 3 तीन साल में ही बनाकर तैयार कर लिया। मगर, जिला का नागरिक अस्पताल बनाने की आजतक शुरूआत नहीं हुई है। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए 100 कमरों के पीडब्ल्यूडी रेस्टहाऊस को कोविड अस्पताल के रूप में विकसित करने की मांग उठ रही है।

Wednesday, April 21, 2021

April 21, 2021

चालू रहेगा शीतला माता मंदिर चैत्र मेला, दबाव में सरकार ने कुछ ही घंटे में बदला फैसला

चालू रहेगा शीतला माता मंदिर चैत्र मेला, दबाव में सरकार ने कुछ ही घंटे में बदला फैसला

गुड़गांव : ( सुमित ) गुड़गांव के शीतला माता मंदिर व पंचकूला के मंशा देवी मंदिर के मेले को सरकार ने दोबारा शुरू करने के आदेश जारी - 

कोरोना महामारी एक और जहां दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों की सरकारें लॉक डाउन की घोषणाएं कर रही हैं, वहीं हरियाणा सरकार धार्मिक गतिविधियों को बन्द करने के पक्ष में नहीं है। गुड़गांव के शीतला माता मंदिर व पंचकूला के मंशा देवी मंदिर के मेले को सरकार ने दोबारा शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए मंगलवार सुबह सुबह सरकार ने शीतला माता मंदिर चैत्र मेला को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। यह सूचना तेजी से फैल गई। मन्दिर व मेला तत्काल बन्द करा दिया गया। मगर, कुछ ही देर बाद सरकार ने फैसला बदलते हुए इन दोनों मंदिरों में मेला चालू रखने के आदेश जारी कर दिया। हालांकि इस असमंजस के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार को कम हो गई। नवरात्र के दौरान पिछले आठ दिन में ही तीन लाख से अधिक श्रद्धालु शीतलामाता मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

Wednesday, November 11, 2020

November 11, 2020

पुलिस की कार्रवाई:नाबालिग की कार की टक्कर से मारे गए आलोक गुप्ता की मौत के मामले में, आइओ व एसएचओ सस्पेंड

गुरुग्राम : सड़क दुर्घटना में मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) आलोक गुप्ता की मौत मामले में पुलिस आयुक्त ने डीएलएफ फेज़ 2 थाना प्रभारी अमन बेनीवाल व जांच अधिकारी उप निरीक्षक हरि ओम को निलंबित किया है। पुलिस आयुक्त केके राव ने यह कार्यवाही जांच अधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा मामले में आईपीसी की धारा 308 न जोड़ने पर की है।
धारा जुड़वाने के लिए मृतक आलोक गुप्ता की पत्नी मिहिका व भाई अनुराग गुप्ता के साथ सैकड़ो लोगों ने शंकर चौक से साइबर सिटी तक प्रदर्शन किया था। दरअसल, 23 अगस्त की सुबह साइबर सिटी में एक कार डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर आ गई थी। यह कार दूसरी तरफ से हार्ले डेविडसन बाइक पर जा रहे निजी कंपनी के सीएफओ आलोक गुप्ता की बाइक से टकरा गई थी।
इस घटना में आलोक ने मौके पर दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने व दुर्घटना में हुई मौत के लिए आईपीसी की धारा 279, 304ए के तहत केस दर्ज किया था। मामले की जांच में सामने आया था कि गाड़ी नाबालिग चला रहा था जिसने शराब पी हुई थी।
इस मामले की मृतक आलोक की पत्नी व भाई समेत अन्य परिजन नाबालिग के पिता पर भी केस दर्ज करने व मामले में आईपीसी की धारा 308 जोड़ने की मांग कर रहे थे। इस मांग को नजरअंदाज करने पर परिजनों के साथ सैकड़ो लोग शंकर चौक पर एकत्र हुए थे जिन्होंने धारा 308 ईजाद किए जाने की मांग की थी।

आयुक्त ने धारा 308 जोड़ने के भी निर्देश दिए

मृतक की पत्नी मिहिका ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में खानापूर्ति करने के लिए दुर्घटना की साधारण धाराएं जोड़ी थी। मामले में कई बार थाना प्रभारी व जांच अधिकारी से मिलने के बाद भी इसमें आईपीसी की धारा 308 को नही लगाया गया। इस पर उन्होंने पुलिस आयुक्त से भी मुलाकात की थी।
मामले में सोमवार देर शाम पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी अमन बेनीवाल समेत जांच अधिकारी उप निरीक्षक हरि ओम को निलंबित किया है। इस केस में आयुक्त ने धारा 308 जोड़ने के भी निर्देश दिए है।
November 11, 2020

मर्डर केस:कांग्रेस के नेता विकास चौधरी की हत्या में शामिल 50 हजार का इनामी ढेर

मर्डर केस:कांग्रेस के नेता विकास चौधरी की हत्या में शामिल 50 हजार का इनामी ढेर

गुरुग्राम : मंगलवार अलसुबह नौरंगपुर तावडू इलाके में क्राइम ब्रांच और बदमाशों में मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की मौत हो गई। एनकाउंटर में ढेर हुए बदमाश की पहचान गैंगस्टर रोहित निवासी कांकरौला के रूप में हुई है। जबकि घायल बदमाश भी 25 हजार रुपए का ईनामी है। बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर कौशल की गिरफ्तारी के बाद गैंग का संचालन रोहित ही कर रहा था।
वहीं, एनकाउंटर के दौरान एक अन्य गैंगस्टर सतेंद्र पाठक को भी गोली लगी, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुड़गांव पुलिस ने संदीप गाड़ोली के बाद इस एन्काउंटर में गुड़गांव में इस मुठभेड़ के बाद रोहित को ढेर किया है। हालांकि अभी कई बदमाश हैं, जिनकी पुलिस तेजी से तलाश कर रही है। इनमें सूबे गुर्जर हिट लिस्ट में हैं।
पुलिस के अनुसार दोनों स्विफ्ट डिजायर कार में थे। सूचना पर पुलिस ने कार को घेर लिया। इस बीच गुरुग्राम पुलिस क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में बदमाश रोहित मारा गया, जबकि फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि दोनों बदमाशों को घायल होने के बाद सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में एडमिट कराया गया, लेकिन रोहित की उपचार के दौरान मौत हो गई।

कुख्यात गैंगस्टर कौशल के बाद बढ़ता जा रहा था रोहित का आतंक

एसीपी क्राइम प्रीतपाल का कहना है कि पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट में थे। इस वजह से उनका बचाव हो गया। एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से 10 राउंड से अधिक गोलियां चलीं। पटौदी इलाके में कुछ महीने पहले ही एक व्यक्ति के ऊपर रोहित ने गोलियां चलाई थी। रोहित ज्ञात गैंगस्टर राजेश भारती गैंग का भी प्रमुख सदस्य रहा था। रोहित को अपराध की दुनिया में लोग लंबू के नाम से जानते थे।

फरीदाबाद में हुई थी कांग्रेस नेता की हत्या शामिल था गैंगस्टर रोहित

कुछ महीने पहले ही रोहित ने बिलासपुर इलाके में एक कारोबारी के ऊपर 50 गोलियां चलाई थीं। इन दोनों हत्याकांड में भी बदमाश शामिल रहा था। ऐसे में पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। यही वजह है कि रात 2 बजे मिली सूचना के बाद नौरंगपुर-बार गुर्जर क्षेत्र में पुलिस ने नाकेबंदी की थी। सुबह 3 बजे हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से पांच-पांच गोलियां चलाई गई, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए, जबकि पुलिस कर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट होने से बच गए।

Friday, November 6, 2020

November 06, 2020

मर्डर केस:सिर में गोली लगने के 39 घंटे बाद युवती ने दम तोड़ा, दोस्त से पूछताछ कर स्कैच बनवा रही पुलिस

मर्डर केस:सिर में गोली लगने के 39 घंटे बाद युवती ने दम तोड़ा, दोस्त से पूछताछ कर स्कैच बनवा रही पुलिस

गुरुग्राम : गोली लगने से घायल हुई 26 वर्षीय महिला इंजीनियर पूजा शर्मा ने 39 घंटे वेंटीलेटर पर रहने के बाद गुरुवार दोपहर बाद करीब तीन बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मामले में अब पुलिस मृतक के दोस्त सागर की मदद से स्केच बनवाने में जुटी है। पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगे करीब 10 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात की फुटेज होने के कारण इनमें केवल वाहनों की हेडलाइट जलती नजर आ रही है। इससे भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
डीसीपी साउथ धीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पूजा शर्मा व सागर मनचंदा के कार्यस्थल पर भी पुलिस ने दौरा किया। इस दौरान दोनों के बारे में जानकारी हासिल की गई। यहां पूछताछ के बाद ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा, जिसमें उनकी किसी से रंजिश हो। इसके अलावा परिवार वालों से बातचीत में भी ऐसा कोई क्लू हाथ नहीं लगा है। ऐसे में रंजिश में वारदात को अंजाम देने का कोण सामने नहीं आया है।

Friday, August 7, 2020

August 07, 2020

बेटे को मां ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो कुल्हाड़ी से तब तक वार किया जब तक मौत न हुई

बेटे को मां ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो कुल्हाड़ी से तब तक वार किया जब तक मौत न हुई

गुड़गांव। हरियाणा के गुड़गांव जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या की वजह ये थी कि आरोपी मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था, न देने पर उसने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। आरोपी घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
घटना सोहना क्षेत्र के सिरहोल ढाणी की है। 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामभतेरी को बुढ़ापा पेंशन मिली थी। उसी पेंशन से वह अपना गुजारा करती थी। उसका 45 वर्षीय बेटा प्रेमपाल शराब पीने का आदी है। आरोप है कि वह अकसर शराब के लिए पैसे मांगता था। गुरुवार को भी आरोपी ने अपनी मां से पेंशन के पैसों में से शराब के लिए पैसे मांगे।
रामभतेरी ने पैसे नहीं दिए। इस बात से आरोपी इतना गुस्से में आ गया कि कुल्हाड़ी लेकर अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपी ने बुजुर्ग महिला पर 7 वार किए। उसने गर्दन, हाथ व पैर पर कुल्हाड़ी से वार किए। वह तब तक वार करता रहा जब तक मां की मौत न हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच अधिकारी एसआई ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास रिश्तेदारों के यहां छापेमारी कर रही है। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Sunday, June 7, 2020

June 07, 2020

मेदांता अस्पताल मामले में सीएमडी (CMD) डॉ. नरेश त्रेहन के खिलाफ भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज

(मनवीर) हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित मेदांता मेडिसिटी अस्पताल (Medanta Medicity Hospital) मामले में शनिवार को सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहन समेत कई लोगों और कंपनियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त अमन यादव ने कहा कि मामले के तहत सभी लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि साल 2009 में मेदांता में नए विभागों के निमार्ण के लिए 1000 करोड़ प्रोजेक्ट की डील हुई थी। इसमें अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रिसर्च सेंटर, नर्सिंग स्टाफ के लिए क्वार्टर, मरीजों के परिजनों के वेटिंग रूम समेत कई विभागों का निमार्ण होना था। जहां मेंदाता में केवल अस्पताल को बनाकर छोड़ दिया गया और बाकी बचे पैसे को दूसरे जगहों के फंड में लगा दिया। इस घोटाले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा ने साल 2019 के जून में प्रवर्तन निदेशालय (ED) में शिकायत दाखिल की थी। इसके तहत ईडी ने हरियाणा पुलिस को जांच के आदेश दिए थे, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया। इसके चलते तीन दिन पहले ही इस मामले को लेकर अदालत में याचिका दाखिल की थी। याचिका पत्र में सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहन समेत 52 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार और मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई थी। इस पर अश्विनी कुमार की अदालत ने डॉ. नरेश त्रेहन, सुनील सचदेव, अतुल पुंज, अनंत जैन के अलावा ग्लोबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड, पुंज लॉयड के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। वहीं, इस मामले से जुड़े हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के (HSVP) के मुख्य प्रशासक, एचएसवीपी गुरुग्राम के प्रशासक, संपदा अधिकारी-2 और स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अन्य सभी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया।