Breaking

Thursday, April 22, 2021

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
जींद : (आरती शर्मा ) गुरुवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन आर्मी के सैनिकों व आर्मी इंस्पेक्टर धर्मानंद के साथ मिलकर किया गया।
 इसमें प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है यह हमें अनाज से लेकर अनेक औषधि में खनिज पदार्थ हमारे जीवन यापन के लिए देती है आज हमारे समाज में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत हो रही है। कोरोना से महामारी के समय ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो रहा है। यदि हम पेड़ पौधों की देखभाल करते रहे उन्हें संभाल कर रख पाए तो ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। हमें भी पृथ्वी पर अधिक से अधिक पौधारोपण करके इसे हरी-भरी बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों का अहम योगदान है, जिनसे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है और हम स्वस्थ रहते हैं अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपनी धरती मां को भी स्वस्थ रखना होगा। वृक्षारोपण के साथ साथ ऑनलाइन पढ़ने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन निबंध एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

No comments:

Post a Comment