Breaking

Tuesday, April 27, 2021

कोविन और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिलेगी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता,

कोविन और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिलेगी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता,

पानीपत : देशभर में एक मई से 18 से अधिक आयु के सभी का कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसको लेकर पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को तैयारी शुरू की। कोविन और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी। पानीपत में अब तक करीब सवा लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अब 18 से अधिक आयु वाले करीब 9 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाना है।

देशभर में 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को एक मई से कोरोना वैक्सीन देने का फैसला किया गया है। पानीपत की कुल आबादी करीब 14 लाख है। इसमें से सवा लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। एक मई से 18+ के वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने बैठक की।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पाशी ने बताया कि पानीपत में 18 वर्ष से अधिक लोगों की संख्या करीब 9 लाख है। एक मई से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। इसके लिए लोगों को कोविन और आरोग्य सेतू एप पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने वालों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी।

अब मेन्यूफेक्चर से वैक्सीन खरीदेंगे प्राइवेट अस्पताल
पानीपत में कुल 44 निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीनेशन की अनुमति प्रदान की गई थी। अभी तक निजी अस्पतालों को सरकार की ओर से ही वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन अब निजी अस्पतालों को खुद ही मेन्यूफेक्चर कंपनी से वैक्सीन खरीदनी होगी। प्राइवेट अस्पतान में कोविड वैक्सीन की एक डोज के लिए 612 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जबकि, सिविल अस्पताल कोरोना वैक्सीनेशन नि:शुल्क किया जाएगा।

*रिफिल किए गए सिविल अस्पताल के 98 ऑक्सीजन सिलेंडर*
देशभर से ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर खबरें आ रही हैं। पानीपत से 10 मिट्रिक टन ऑक्सीजन का टैंकर गायब भी हो चुका है। ऐसे में सिविल अस्पताल ने ऑक्सीजन को लेकर तैयारी की है। सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन का 600 किलोलीटर का टैंक हैं। जिससे सीधे बेड पर सप्लाई होती है। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन के 30 बड़े और 68 छोटे सिलेंडर रिफिल कराए हैं।

*18+ के वैक्सीनेशन को मिली डोज*
18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वक्सीनेशन के लिए पानीपत स्वास्थ्य विभाग को डोज मिली हैं। नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पाशी ने बताया कि पानीपत को मंगलवार को कोवीशील्ड के 10 हजार और को-वैक्सीन की 5 हजार डोज प्राप्त हुई है।

No comments:

Post a Comment