Breaking

Saturday, May 22, 2021

5जी से कोरोना फैलने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए आदेश

मुख्य सचिव ने DC व SP को 5जी से कोरोना फैलने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए आदेश


चण्डीगढ़ : जब से 5G टेस्टिंग चल रही से तब से कोरोना बढ़ने की अफवाहे भी बढ़ती जा रही है। इसी के चलते हरियाणा सरकार 5जी से कोरोना फैलने की अफवाहों को लेकर सतर्क हो गई है। ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने वीरवार रात  सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआइ) के पत्र पर कड़ा संज्ञान लेते हुए 5G से कोरोना होने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और टेलीकाम इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर यह निर्देश दिए हैं।इस पत्र में 5जी टेस्टिंग की अफवाहों के बाद टेलीकॉम टावरों को पहुंचाए गए नुकसान का जिक्र करते हुए, इसे तुरंत रोकने को कहा गया है।
यूपी के बाद हरियाणा ने भी 5जी से कोरोना होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कमर कस ली है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का हवाला देते हुए मुख्य सचिव ने लिखा है कि 5जी से कोरोना नहीं फैलता।

No comments:

Post a Comment