Breaking

Friday, May 28, 2021

हर व्यक्ति तक मास्क व सेनेटाईजर पंहुचाकर कोरोना स्प्रेड पर लगाया जा सकता है अंकुश : डॉ बलवंत सिंह

पशु चिक्त्सिक बलवंत सिंह कोरोना काल में लोगों में मास्क व सेनेटाईजर बांटकर दे रहे मानवता का परिचय

हर व्यक्ति तक मास्क व सेनेटाईजर पंहुचाकर कोरोना स्प्रेड पर लगाया जा सकता है अंकुश : डॉ बलवंत सिंह
जींद : ( संजय कुमार ) कोरोना के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर एसओपी जारी की जा रही है। जींद शहर में कोरोना नियमों की दृढता से पालना सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया ने पशु चिक्तिसक डॉ बलवंत सिंह को डयूटी मैजिस्टेट नियुक्त किया हुआ है। बलवंत सिंह डयूटी मैजिस्टेट के क र्तव्य को पूरी तरह से निभाने के साथ-साथ लोगों में मास्क व सेनेटाईजर भी लगातार वितरित कर रहे हैं।
डॉ बलवंत सिंह ने वीरवार को पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने शहर के कई जगहों पर सडकों के आस-पास खडे मासा खोरों में मास्क व सेनेटाईजर वितरित किये और उन्हें निर्देश दिये कि वे अपने पास कम से कम चार मास्क अवश्य रखें ताकि दो मास्क  धोकर सुखाएं जा सके और दो का प्रयोग दिन में किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब भी कोई ग्राहक फल सब्जी खरीदने के लिए आता है तो, अक्सर देखने में आता है कि आप लोग मास्क मुहं से हटाकर ठोडी पर रख लेते है, जो बिल्कुल भी नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग सही ढंग से करके खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण पर भी काम करेंगे।

No comments:

Post a Comment