Breaking

Friday, May 7, 2021

नए खाते खोलने व पासबुक अपडेट करने पर लगी रोक

नए खाते खोलने व पासबुक अपडेट करने पर लगी रोक

सोनीपत :  कोरोना संक्रमण की वजह से पैदा हुए हालातों के बीच अब बैकिंग सेवाएं भी प्रभावित होनी शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बैंकों ने नए खाते खोलने बंद कर दिए है। इसके अतिरिक्त बैंक पासबुक को अपडेट करने का काम भी रोक दिया है। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। हालांकि बैंक से संबंधित अन्य सेवाएं अब भी जारी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक सप्ताह का सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू कर रखा है। लॉकडाउन के बावजूद जरूरी सेवाओं के तहत शामिल करते हुए बैंकों को खोलने की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है। परन्तु बैंक प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन सभी प्रक्रियाओं को बंद कर दिया है, जोकि ज्यादा जरूरी नही है। बैंक पास बुक अपडेट करनी बंद कर दी गई है। वहीं नया खाता खुलने में बायोमैट्रिक मशीन का इस्तेमाल करना पड़ता है, ऐसे में नए खाते खोलने भी बंद कर दिए गए है। जिसका असर उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मिल रही बैंकों में आने की इजाजत सोनीपत शहर में विभिन्न बैंकों की कई दर्जन शाखाएं है। मौजूदा समय में बैंकों में पैसों का लेनदेन जारी है। परन्तु बैंक कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए है। जिसके अंतर्गत बैंकों में बिना थर्मल स्क्रीनिंग के किसी भी उपभोक्ताओं को इंट्री नही दी जा रही है। वहीं बैंक के अंदर एक समय में एक ही उपभोक्ता को भेजा जा रहा है। बिना मास्क वाले उपभोक्ता को बैंक में इंट्री नही दी जा रही है। सोशल डिस्टेंस के नियम का भी अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश उपभोक्ताओं को दिए गए है। डाक घर भी खुले, लॉक डाउन के कारण भीड़ कम

*डाक घर भी खुले, लॉक डाउन के कारण भीड़ कम*

वहीं दूसरी तरफ जरूरी सेवाओं के तहत डाकघरों को भी लॉकडाउन के दौरान खोला जा रहा है। परन्तु लॉकडाउन लगने के कारण बेहद कम संख्या में उपभोक्ता डाकघर में पहुंच रहे हैं। डाक विभाग प्रशासन ने भी लोगों का आह्वान किया है कि वे बेहद जरूरी काम होने पर ही डाकघर में पहुंचे। इसके अतिरिक्त मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंस जैसे नियमों का गम्भीरता से पालन करे। कोरोना संक्रमण की वजह से बैंकों ने नए बैंक खाते खोलने व पासबुक अपडेट करने के काम को रोक दिया है। लोगों का आह्वान किया गया है कि वे बेहद जरूरी होने पर ही बैंक में आए। सोशल डिस्टेंस व मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है। - *जितेन्द्र सरदाना, प्रदेश सह सचिव, अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ।*

No comments:

Post a Comment