Breaking

Friday, May 7, 2021

कोरोना काल में कालाबाजारी के खिलाफ खड़े हुए वकील

कोरोना काल में कालाबाजारी के खिलाफ खड़े हुए वकील

करनाल :  बार एसोसिएशन ने कोरोना काल में कालाबाजारी रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बार एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि करनाल में कोई भी व्यक्ति जो जरूरी वस्तुओं या दवा, आक्सीजन व अन्य मेडिकल उपक्रमों की ब्लैक मार्केटिंग करता है वकील किसी भी सूरत में उसका साथ नहीं देंगे। करनाल बार एसोसिएशन से जुड़े वकील ऐसा अपराध करने वालों का केस नहीं लड़ेंगे। एसोसिएशन के प्रधान कंवरप्रीत सिंह भाटिया ने कार्यकारिणी की जरूरी मीटिंग बुलाई। मीटिंग में उपप्रधान हरीश आर्य, सचिव सुमित मोहन शर्मा व नरेश बराना विशेष रूप से पहुंचे। प्रधान कंवरप्रीत भाटिया और उपप्रधान हरीश आर्य ने कहा कि करनाल पुलिस को कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसना चाहिए। करनाल में ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर चल रही है, मगर अभी तक सख्त कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे लोग समाज पर कलंक हैं जो महामारी के समय मानवता की सेवा करने की बजाए मुनाफाखोरी कर रहे हैं।

कोविड़ केयर सेंटर बनाने के लिए जगह देने के लिए तैयार हैं बार एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि बार रूम के नीचे वाले हॉल को कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता है। करनाल जिलाधीश से बातचीत करेंगे। सरकार अपनी ओर से साधन मुहैया करवाए। वकील सेवा और सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कोरोना पीड़ित वकील के परिवार को देंगे दोपहर का भोजन करनाल बार एसोसिएशन के प्रधान कंवरप्रीत सिंह भाटिया ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से निर्णय लिया गया है जो वकील कोरोना से पीड़ित होगा उसको और उसके परिवार को एक समय का दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस सेवा का लाभ लेने के लिए सुबह 10 बजे से पहले एसोसिएशन से संपर्क करना होगा। दो नंबर 9253155570 (उपप्रधान हरीश आर्य) व 9996018008 (सचिव सुमित मोहन शर्मा) जारी किए गए हैं जिन पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment