Breaking

Saturday, May 1, 2021

चिट फंड कंपनी ने निवेश का झांसा देकर 2.80 करोड़ रुपये हड़पे

चिट फंड कंपनी ने निवेश का झांसा देकर 2.80 करोड़ रुपये हड़पे

चिट फंड कंपनी ने उपभोक्ता को अच्छी खासी ब्याज दर का झांसा दे 2.80 करोड़ रुपये हड़प लिए। शहर थाना नरवाना पुलिस ने उपभोक्ता की शिकायत पर कंपनी के नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हरी नगर नरवाना निवासी रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रूस में योगा की क्लास चलाता है। जिसके चलते अक्सर विदेश में आना जाना लगा रहता है। जनवरी 2015 में उसकी मुलाकात गुरुग्राम निवासी गौत्तम पारती व उसकी पत्नी शिवानी पारती से हुई। उन्होंने बताया कि उनका विदेशों में अच्छाखासा बिजनैस है। जिसके चलते उन्होंने विक्रम कश्यप से मिलवाया और खुद को बिजनेस पार्टनर बताया। उन्होंने बताया कि उनकी क्वीक कैंसीलेंट प्राइवेट लिमिटेड निवेश कंपनी है जो सरकार से रजिस्ट्रड है। जिसके निदेशक रोहित पुरी तथा रणजीत कश्यप है। जनवरी 2015 में उसने आठ लाख रुपये निवेश किए। 

पांच माह बाद चार लोग मुनाफे के साथ 12 लाख रुपये की राशि दे दी गई। जिसके बाद आरोपितों ने उसे और निवेश करने के लिए उकसाया। जिस पर उसने वर्ष 2016 में 60 लाख, जून माह में 50 लाख, दिसम्बर 2017 में 70 लाख तथा 70 लाख रुपये अलग से जबकि 30 लाख रुपये दुबई के खाते में डाले। कुल मिलाकर उसने कंपनी में दो करोड 80 लाख रुपये निवेश किए। बावजूद इसके निवेश अवधि पूरी होने के बाद भी राशि को नहीं लौटाया। जिसको लेकर वह कई बार कंपनी पदाधिकारियों से मिला। शुरु में राशि जल्द लौटाने की बात कहते रहे, बाद में उन्होंने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने रमेश की शिकायत पर शिवानी पारती, सना पारती, विक्रम कश्यप, रोहित पुरी, रणजीत, देवराज, सतीज खटर, प्रदीप, बंटी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment