Breaking

Showing posts with label Karnal Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Karnal Bulletin News. Show all posts

Friday, May 7, 2021

May 07, 2021

कोरोना काल में कालाबाजारी के खिलाफ खड़े हुए वकील

कोरोना काल में कालाबाजारी के खिलाफ खड़े हुए वकील

करनाल :  बार एसोसिएशन ने कोरोना काल में कालाबाजारी रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बार एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि करनाल में कोई भी व्यक्ति जो जरूरी वस्तुओं या दवा, आक्सीजन व अन्य मेडिकल उपक्रमों की ब्लैक मार्केटिंग करता है वकील किसी भी सूरत में उसका साथ नहीं देंगे। करनाल बार एसोसिएशन से जुड़े वकील ऐसा अपराध करने वालों का केस नहीं लड़ेंगे। एसोसिएशन के प्रधान कंवरप्रीत सिंह भाटिया ने कार्यकारिणी की जरूरी मीटिंग बुलाई। मीटिंग में उपप्रधान हरीश आर्य, सचिव सुमित मोहन शर्मा व नरेश बराना विशेष रूप से पहुंचे। प्रधान कंवरप्रीत भाटिया और उपप्रधान हरीश आर्य ने कहा कि करनाल पुलिस को कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसना चाहिए। करनाल में ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर चल रही है, मगर अभी तक सख्त कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे लोग समाज पर कलंक हैं जो महामारी के समय मानवता की सेवा करने की बजाए मुनाफाखोरी कर रहे हैं।

कोविड़ केयर सेंटर बनाने के लिए जगह देने के लिए तैयार हैं बार एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि बार रूम के नीचे वाले हॉल को कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता है। करनाल जिलाधीश से बातचीत करेंगे। सरकार अपनी ओर से साधन मुहैया करवाए। वकील सेवा और सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कोरोना पीड़ित वकील के परिवार को देंगे दोपहर का भोजन करनाल बार एसोसिएशन के प्रधान कंवरप्रीत सिंह भाटिया ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से निर्णय लिया गया है जो वकील कोरोना से पीड़ित होगा उसको और उसके परिवार को एक समय का दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस सेवा का लाभ लेने के लिए सुबह 10 बजे से पहले एसोसिएशन से संपर्क करना होगा। दो नंबर 9253155570 (उपप्रधान हरीश आर्य) व 9996018008 (सचिव सुमित मोहन शर्मा) जारी किए गए हैं जिन पर संपर्क किया जा सकता है।

Monday, February 15, 2021

February 15, 2021

पिज्जा शॉप से छुट्टी के बाद निकले तीन युवकों के शव मिले; मृतकों में दो रिश्ते में भाई, बड़ा सवाल- हत्या या हादसा

करनाल में दिल दहलाने वाला घटनाक्रम: पिज्जा शॉप से छुट्टी के बाद निकले तीन युवकों के शव मिले; मृतकों में दो रिश्ते में भाई, बड़ा सवाल- हत्या या हादसा

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले में रविवार की सुबह एक दिल दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया। तीन युवकों के शव बरामद हुए हैं। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इनके साथ हादसा हुआ या इनकी हत्या की गई है। क्योंकि तीनों के सिर पर चोट के निशान मिले हैं।
तीनों मृतक करनाल के असंध क्षेत्र स्थित कबूलपुर खेड़ा गांव निवासी बंटी पुत्र इतवारी निवासी कबूलपुर खेड़ा, अक्षय पुत्र सुरेश निवासी कबूलपुर खेड़ा और मतलौडा निवासी रविंद्र खराजपुर बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो रिश्ते में भाई थे। तीनों पानीपत के मतलौडा स्थित पिज्जा शॉप में काम करते थे।


*मृतकों में दो रिश्ते में भाई थे और तीनों एक पिज्जा शॉप में काम करते थे।*
तीनों युवकों की उम्र 22 से 23 साल के बीच बताई जा रही है। राहगीरों ने तीनों के शव पड़े देखे तो पुलिस को खबर दी। जानकारी मिलते ही करनाल सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। उनकी जेब से मिले दस्तावेजों से तीनों की पहचान हुई तो पुलिस टीम ने उनके परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही तीनों के परिवारों में हड़कंप मच गया। क्योंकि परिजन रात भर उनकी तलाश में जुटे रहे। परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पिज्जा शॉप पर जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि तीनों दोस्त थे और देर रात काम खत्म करके घर जाने के लिए निकले थे।
पुलिस टीम ने मौके पर मिले तमाम साक्ष्य जुटा लिए हैं। बड़ा सवाल ये है कि हादसा हुआ है या हत्या की गई। क्योंकि सिर पर चोट के निशान मिले हैं, इसलिए पुलिस मामले को हत्या के एंगल से भी जांच रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। लेकिन घटनाक्रम एक पहेली है।

Monday, November 9, 2020

November 09, 2020

मर्डर:पूंडरी तीर्थ से किडनैप कर हत्या, प्योंत ड्रेन में फेंका शव, परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार

मर्डर:पूंडरी तीर्थ से किडनैप कर हत्या, प्योंत ड्रेन में फेंका शव, परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार

करनाल / निसिंग : गांव प्योंत से गुजरने वाली ड्रेन में शनिवार दोपहर को संदिग्ध हालात में मिले युवक की पहचान पूंडरी के रहने वाले 24 वर्षीय बलराज के रूप में हुई है। युवक की हत्या से पहले अपहरण करने का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के सामने आया है। फुटेज पूंडरी के पुंडरीक तीर्थ के पास की है, जिसमें बलराज स्कूटी पर आता दिखाई पड़ता है और स्विफ्ट कार में 3 से 4 लोग उसको जबरन कार में बैठाते नजर आ रहे हैं।
इस मामले में पुंडरी थाना में लापता का केस दर्ज किया गया था, लेकिन मृतक के शव की शिनाख्त होने पर कैथल पुलिस ने अपहरण व हत्या का केस दर्ज किया है। शनिवार दोपहर को जिले के गांव प्योंत के पास ड्रेन में शव पड़ा मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंच एफएसएल टीम को बुलाकर नमूने जुटाए गए और शव की शिनाख्त कराई गई।
परिजनों के अुनसार बलराज पुंडरी में ही एक कंप्यूटर की दुकान पर नौकरी करता था। परिजनों ने घटना को साजिशन हत्या बताया है। इसी बात को लेकर पुंडरी के रविदास मंदिर में देर शाम तक समुदाय के लोगों में आपस में बातचीत चलती रही। परिजन पुलिस से लगातार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। परिजन पुंडरी के रविदास मंदिर में हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर शव फ्रीज में रखकर डटे हैं। पुलिस ने परिजनों से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 2 दिन का समय मांगा है।
युवक की डेडबॉडी मिलते ही शव को पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए करनाल भेजा गया था। रविवार सुबह शव की शिनाख्त हुई। जिसके बाद थाना पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। मामले में अगली कार्रवाई कैथल पुलिस करेगी।
-रामफल, एसएचओ, थाना निसिंग

Tuesday, September 1, 2020

September 01, 2020

करनाल का हाईप्रोफाइल गैंगरेप मामला:समझौते के पैसे बरामद करने के लिए पुलिस ने पति-पत्नी को लिया एक दिन के रिमांड पर

करनाल का हाईप्रोफाइल गैंगरेप मामला:समझौते के पैसे बरामद करने के लिए पुलिस ने पति-पत्नी को लिया एक दिन के रिमांड पर

करनाल : करनाल में प्रताप स्कूल के मालिक और तहसीलदार पर लगे गैंगरेप के मामले में समझौते की एवज में सात लाख रुपये लेती पकड़ी गई महिला और उसके पति को एक दिन के रिमांड पर ले लिया। सोमवार को कोर्ट में तीन घंटे वकीलों में बहस हुई। पुलिस की तरफ से एडवोकेट ने जहां रिमांड लेने के लिए अपना पक्ष रखा, वहीं आरोपी महिला की तरफ से एडवोकेट ने जमानत पर बहस की गई।
आरोपी महिला के एडवोकेट भूपेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पुलिस दबाव में काम कर रही है इसलिए पुलिस जांच में एडवोकेट को शामिल किया जाए। इससे निष्पक्ष पूछताछ सामने आ सकती है। कोर्ट ने आरोपी महिला और इसके पति का एक दिन का रिमांड देते हुए आरोपी पक्ष की तरफ से एक एडवोकेट को शामिल करने के आदेश दिए हैं। पुलिस जब भी इनसे पूछताछ करेगी, एडवोकेट का साथ होना जरूरी है।
ये था पूरा मामला
प्रताप पब्लिक स्कूल के मालिक अजय भाटिया और तहसीलदार राजबक्श पर एक महिला ने गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने बीते दिनों इस महिला और उसके पति को गैंगरेप केस में समझौते की एवज में सवा 7 लाख रुपये लेने के आरोप में पकड़ा था। हालांकि पुलिस नोटों पर पाउडर कोटिंग लगाना भूल गई थी। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा तो कोर्ट ने उन्हें रिमांड नहीं दिया और दोनों पति-पत्नी को जेल भेज दिया था।
अब इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी का एक दिन का रिमांड लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला समझौते के लिए पहले भी पैसे ले चुकी है। उन पैसों को बरामद करना है।

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

नई टोल दरें फुलाएगी वाहन चालकों की सांसे, एक सितंबर से टोल दरों में होगा इजाफा

करनाल : नई टोल दरें फुलाएगी वाहन चालकों की सांसे, एक सितंबर से टोल दरों में होगा इजाफा 

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नेशनल हाईवे 44 बसताड़ा टोल प्लाजा  की टोल दरों में वृद्धि कर दी है। नई दरों के अनुसार टोल टैक्स में पांच से दस रुपए तक की बढ़ौतरी की गई है। 

करनाल : घरौंडा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नेशनल हाईवे 44 बसताड़ा टोल प्लाजा की टोल दरों में वृद्धि कर दी है। नई दरों के अनुसार टोल टैक्स में पांच से दस रुपए तक की बढ़ौतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें आगामी एक सितंबर से लागू हो जाएगी। ऐसे में वाहन चालकों को हाईवे के सफर के लिए अपनी जेबें ओर भी ढीली करनी पड़ेगी। कोरोना संकटकाल के बीच एनएचएआई ने वाहन चालकों को तगड़ा झटका दिया है। एक सितंबर को लागू होने वाले नई दरों के कारण बड़े वाहन चालकों पर टोल की मार पड़ेगी, जबकि कार, जीप जैसे वाहनों को टोल में कुछ रियायत दी गई है। कार, जीप व वैन को सिंगल यात्रा के लिए 125 रुपए ही देने होंगें, यदि वाहन 24 घंटे के अंदर टोल  से वापसी करता है तो उसे 185 रुपए की जगह 190 रुपए देने होगें। 

नई टोल दरों के मुताबिक, हल्के वाणिज्य वाहनों (एलसीवी) सिंगल यात्रा पर 220 रुपए और 24 घंटे में वापिस टोल क्रॉस करने (अपडाउन) पर 330 रुपए देने होगें। ट्रक और बस जैसे वाहनों की सिंगल यात्रा 440 रुपए तथा अपडाउन के लिए 660 रुपए तथा बहुध्रुवीय वाहन (एमएवी) वाहनों को सिंगल क्रॉसिंग पर 705 रुपए व अपडाउन पर 1060 रुपए अदा करने होगें। वहीं पुरानी दरों की बात की जाए तो पहले एलसीवी को 215 रुपए सिंगल और अपडाउन पर 325 रुपए देने पड़ते थे, ट्रक और बस जैसे वाहनों को 430 रुपए सिंगल यात्रा तथा 645 अपडाउन के लिए देना होता था। एमएवी वाहनों को 695 सिंगल यात्रा और 1040 रुपए अपडाउन के लिए देना पड़ता था। नई दरें एक सितंबर से लागू हो जाएगी। वर्जन बसताड़ा टोल प्लाजा पर एक सितंबर को सालाना टोल वृद्धि होती है। एनएचएआई के मुताबिक, आगामी एक सितंबर को नई टोल दरें प्रभावी हो जाएगी। सिंगल यात्रा पर पांच से दस रुपए तक की वृद्धि हुई है। कार व जीप जैसे वाहनों की टोल दरें पुराने रेट पर ही रहेगी, लेकिन अपडाउन पर पांच रुपए बढ़ाए गए है। - मनीष कुमार, टोल मैनेजर
August 30, 2020

अजीब फरमान पर अधिकारियों का यू-टर्न:शिक्षा विभाग ने टीचरों को दिए थे नशेड़ी ढूंढने के निर्देश, वापस लिए

अजीब फरमान पर अधिकारियों का यू-टर्न:शिक्षा विभाग ने टीचरों को दिए थे नशेड़ी ढूंढने के निर्देश, वापस लिए

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिन पहले दिए थे आदेश

करनाल : समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय बैठक हुई थी, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। नशा मुक्त भारत अभियान में करनाल जिला भी शामिल है। ये अभियान मार्च तक चलेगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि व महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए।
वे नशा करने वाले बच्चों और उनके क्षेत्र से संबंधित लोगों की सूचना जिला टास्क फोर्स कमेटी को दें, ताकि उन्हें खोजकर नशे से बचाया जा सके। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय से शुक्रवार को पत्र जारी कर सभी स्कूलों के अध्यापकों की ड्यूटी लगाई कि एक सप्ताह के अंदर 40 नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर सूची बनाकर जानकारी दें।
इसके लिए प्रॉफोर्मा भी भेजा गया था। यह लेटर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर अध्यापकों के कार्य का खूब मजाक बनाया गया। शिक्षा विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया, जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय से शनिवार को अध्यापकों की ड्यूटी गांवों में नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान करने से पत्र के आदेश को वापस ले लिया गया है।
August 30, 2020

नई गाइडलाइन जारी:खेल नर्सरियों में अब सीनियर खिलाड़ी भी बन सकेंगे कोच, डिग्री के साथ अनुभव को मिलेगी प्राथमिकता

नई गाइडलाइन जारी:खेल नर्सरियों में अब सीनियर खिलाड़ी भी बन सकेंगे कोच, डिग्री के साथ अनुभव को मिलेगी प्राथमिकता

खेल विभाग ने अब कोच नियुक्ति को लेकर नियमों में किया बदलाव, एनआईएस क्वालीफाई या एमपीएड व बीपीएड के साथ जूनियर अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी बनेंगे कोच

करनाल : खेल विभाग सरकारी व गैर सरकारी खेल नर्सरियों में अब डिग्रीधारकों के साथ सीनियर खिलाड़ी कोच बन सकेंगे। इसके लिए विभाग ने अब कोच नियुक्ति को लेकर नियमों में बदलाव कर नई गाइडलाइन जारी की है। अब एनआईएस क्वालीफाई या एमपीएड व बीपीएड के साथ जूनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, अपने खेल में नेशनल प्लेयर खिलाड़ी, जूनियर नेशनल खिलाड़ी, ग्रामीण नेशनल खिलाड़ी, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खिलाड़ी, नेशनल वूमेन स्पोर्ट्स खिलाड़ी को खेल नर्सरी में कोच बनने का मौका मिलेगा। इन खिलाड़ियों को एक निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी को 25 हजार और जूनियर इंटरनेशनल व नेशनल खिलाड़ी को 20 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

अपने ही क्षेत्र के सीनियर खिलाड़ियों को कोच बनने का मिलेगा मौका

पहले नियम था कि एनआईएस पटियाला से डिप्लोमा धारक व बीपीएड, एमपीएड किए आवेदकों को ही कोच नियुक्त किया जाता था। खेल नर्सरियों में एनआईएस पटियाला से डिप्लोमा करने वाले कोच बिहार, यूपी व देश के अन्य हिस्सों से आते थे। इससे अपने ही क्षेत्र के सीनियर खिलाड़ियों को कोच बनने का मौका नहीं मिलता था। अब सीनियर खिलाड़ी अपने ही क्षेत्र की खेल नर्सरियों में युवाओं को तैयार कर सकेंगे।

नए सत्र में नई खेल नर्सरियां शुरू होने का इंतजार कर रहे खिलाड़ी

जिले में पिछले साल 51 खेल नर्सरियों में से 35 खेल नर्सरियां चल रही थी। खेल विभाग के नियमानुसार कोच प्रशिक्षण संस्थाओं में न पाना व खिलाड़ियों का मौजूद न हाेने के कारण 16 खेल नर्सरियां बंद हो चुकी हैं। कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में चल रही खेल नर्सरियां बंद पड़ी हैं। जिले के खिलाड़ी नए सत्र में नई खेल नर्सरियां शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे होगी अब नए कोच की भर्ती प्रक्रिया

जो खिलाड़ी किसी रजिस्टर्ड संस्थान से जूनियर नेशनल खिलाड़ी, सीनियर इंटरनेशनल खिलाड़ी हो तो खेल नर्सरी शुरू होने के बाद जिला स्तर पर ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके बाद शारीरिक टेस्ट के बाद जिस नर्सरी के लिए संबंधित कोच ने आवेदन किया था उस नर्सरी में नियुक्त कर दिया जाएगा। इससे नए खिलाड़ियों को प्रेक्टिस कने में आसानी होगी।

पहले इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की जाएगी

अभी विभाग की तरफ से केवल गाइडलाइन आई है। अभी जिले में खेल नर्सरियां बंद पड़ी हैं, जब नर्सरियां खुलेंगी तब पहले इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके बाद ही उन्हें कोच नियुक्त किया जा सकेगा।
दिलबाग सिंह, जिला खेल अधिकारी।

Tuesday, August 18, 2020

August 18, 2020

सीएम ने कहा -106 करोड़ की लागत से 15 माह में बनेगा एनएच 709 ए का 14 किमी हिस्सा

विकास:सीएम ने कहा -106 करोड़ की लागत से 15 माह में बनेगा एनएच 709 ए का 14 किमी हिस्सा

देवीलाल चौक से शुगर मिल तक 6 और इसके आगे होगा फोरलेन, 106 करोड़ की लागत आएगी, फरवरी 2022 में होगा तैयार

15 माह में मेरठ रोड होगा फोर व सिक्स लेन, घोषणा के ढाई साल बाद सीएम ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ

इस रोड से रोज तकरीबन 40 हजार वाहनों का आवागमन होता है। संकरा होने के कारण जाम लगता और दुर्घटनाएं होती हैं। रोड चौड़ा होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही असंध, कैथल, पेहवा व पंजाब से यूपी में शामली व मेरठ जाने वालों को सुविधा होगी।
निर्माण से पहले डीसी जानेंगे लोगों की राय : सीएम ने डीसी को निर्देश दिए कि पहले रास्ते व पुलियों को लेकर ग्रामीणों से चर्चा कर लें, ताकि बाद में रुकावट न आए। क्योंकि बनने के बाद लोगों की शिकायतें आती हैं तब हल नहीं किया जा सकता। घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने सीएम का अाभार जताया। कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया, मेयर रेणु बाला गुप्ता, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पुलिस अधीक्षक एसएस भौरिया, भाजपा नेता शमशेर नैन, अशोक भंडारी, अशोक सुखीजा, सतीश राणा, कविन्द्र राणा, ईलम सिंह उपस्थित थे।

शहीद मदन लाल ढींगरा के नाम से जाना जाएगा नया बस स्टैंड

शहर में बने नए बस अड्‌डा का नाम शहीद मदन लाल ढींगरा बस स्टैंड होगा। सीएम ने इसकी घोषणा करते हुए यहां स्थापित शहीद मदनलाल ढींगरा की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने कहा कि शहीद की प्रतिमा यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति व नई पीढ़ी को देशभक्ति, त्याग और कुर्बानी के लिए प्रेरित करेगी। अगले साल यहां बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद सैनिकों की याद मेें अंबाला में 22 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है।
सीएम ने सड़क पर गिरे ई रिक्शा चालक को उठाया : सीएम ने नेवल हवाई पट्टी से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस आते समय महात्मा गांधी चौक पर सड़क पर पड़े घायल ई-रिक्शा चालक को देख गाड़ी रुकवा दी। उन्होंने उतरकर घायल को उठाया। सीएम ने डीसी को उसका बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया।
सीएम ने कहा- हादसे से मिलेगी निजात
खुद सीएम ने भी बोला कि यह रास्ता सबसे ज्यादा ट्रैफिक लोड वाला है। यहां हफ्ते में एक-दो एक्सीडेंट होते हैं। इसके निर्माण में वन विभाग की जमीन आड़े आ रही थी, जिसके चलते मामला अटका था। उसके बदले में वन विभाग को यमुना नगर में जमीन दी गई।
1 बड़ा व 7 छोटे ब्रिज तथा 19 पुलिया भी बनेंगी : 6 लेन की चौड़ाई 27.5 मीटर तथा फोरलेन की चौड़ाई 20.5 मीटर रहेगी। इसपर एक बड़ा ब्रिज, 7 छोटे ब्रिज तथा 19 पुलिया बनेगी।

सीएम ने किया प्रदेश के चौथे प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ

सीएम ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित प्लाज्मा बैंक का भी शुभारंभ किया। प्लाज्मा दान करने वाले 10 व्यक्तियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए। इसमें छह ने 4 दिनों में प्लाज्मा दान किया था। जबकि संजीव कुमार मनोज कठपाल, सुमित अरोड़ा और अमरनाथ ने सोमवार को दान किया। सीएम ने उनकी कुशल-क्षेम पूछने के साथ बधाई दी।

Wednesday, August 12, 2020

August 12, 2020

करनाल में मामूली विवाद में भाई की हत्या

करनाल में मामूली विवाद में भाई की हत्या

करनाल जिले के टपराना गांव में कुछ दिन पहले गांव में खेलते वक़्त बच्चों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी डंडे से जमकर वार किया। जिसमें एक युवक गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

करनाल। टपराना गांव में चचेरे भाइयों ने मामूली विवाद में भाई की हत्या  कर दी। थोड़े दिन पहले बच्चों में झगड़ा हुआ था। तब से आपसी रंजिश बनी हुई थी। गत दिवस परिजन आपस में भिड़ गए और चचेरे भाइयों ने भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुछ दिन पहले गांव में खेलते वक़्त बच्चों में झगड़ा हो गया। बच्चों ने बात घर जाकर बताई और जिसके बाद बच्चों के परिजन आमने सामने हो गए । एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी डंडे से जमकर वार किया। जिसमें एक युवक गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है औऱ उनको पकड़ने के लिए टीम भी गठित कर दी है।

Sunday, July 12, 2020

July 12, 2020

चावल घोटाले में बड़े खुलासे,एक ही जगह दो-दो राइस मिल दिखाकर कर रहे गोलमाल

चावल घोटाले में बड़े खुलासे,एक ही जगह दो-दो राइस मिल दिखाकर कर रहे गोलमाल

करनाल। सरकार को चपत लगाने वाले राइस मिल कई रास्तों से काम करते हैं। पहले धान खरीद के समय निर्धारित मापदंड से ज्यादा धान अलॉट करवा ली जाती है। हैरत की बात यह है कि कुछ राइस मिल संचालक ऐसे भी हैं,जिन्होंने एक ही स्थान पर दो-दो राइस मिल चलाने का भी लाइसेंस लिया हुआ है। यानि एक ही स्थान पर दो मिल चालू हालत में दिखा देते हैं। यह सभी विभाग के अधिकारी की मिलीभगत के बिना संभव नहीं हो सकता। यही वजह है कि डीएफएसससी निशांत राठी ने भी अपनी सातों टीम को सख्त निर्देश दिए हैं कि जांच के दौरान इस तरह की मिलों पर सख्ताई से नजर रखें।

*इस तरह की मिलों को किया जाए चिन्हित*

धान खरीद के समय भी यह आरोप सामने आए थे कि विभाग की ओर से निर्धारित संख्या से ज्यादा जीरी कई राइस मिल संचालकों को अलॉट की गई है। लेकिन उस समय यह मामला दबा दिया गया था। लेकिन अब फिर चावल घोटाले का खुलासा किया तो यह पहलू फिर उभरकर सामने आ रहा है।

सबसे हैरानी की बात यह है कि करीब आठ राइस मिल ऐसी हैं,जो कई जगह पर संचालित की जा रही है। बड़ी मात्रा में धान अलॉटमेंट करवाने के चलते कागजों में ही यह मिल दिखा दी जाती है। उसमें यह भी यदि जांच टीम फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए जाती है तो उसे वहां पड़े स्टॉक को पहली फर्म में दिखा दिया जाता है और दूसरी टीम को उसी स्टॉक को दूसरी फर्म में दर्शा दिया जाता है। विभाग की ओर से करनाल मंडी में धान खरीद की जिम्मेदारी देखने वाले इंस्पेक्टर समीर वशिष्ट ने कहा कि उन्होंने किसी मिल का रजिस्ट्रेशन नहीं किया। इस मामले में विभाग के आला अधिकारी ही बात कर सकते हैं। डीएफएससी निशांत राठी ने कहा कि यदि इस तरह की मिल हैं तो वह भी जांच के दायरे में आएंगी। इस संबंध में उनकी ओर से गठित सातों टीम को निर्देश दिए गए हैं।

पांच मिलों की प्रॉपर्टी होगी अटैच

डीएफएससी निशांत राठी ने कहा कि करीब पांच और राइस मिलों की प्रापर्टी अटैच करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। जहां से यह लगेगा कि सरकार को चावल की रिकवरी नहीं हो रही है तो उसकी वसूली के लिए राइस मिल की प्रापर्टी अटैच की जाएगी। अभी 16 राइस मिलों की प्रॉपर्टी अटैच करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से गठित सात जांच टीमें भी फिजिकल वेरिफिकेशन के कार्य में लगी हैं। टीमों को जांच पूरी गहनता से करने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। ताकि कहीं कोई चूक नहीं रह जाए। 

*अभी तक हो चुकी 30 राइस मिल में चेकिंग*

एडीसी अशोक बंसल की ओर से गठित छह जांच टीमों ने तीन दिन में करीब 30 राइस मिलों की चेङ्क्षकग पूरी कर ली है। जांच टीम अपनी अपनी रिपोर्ट एडीसी को सौंप रही है। एडीसी इन रिपोर्ट को कंपाइल करके मुख्यालय भेजेंगे। प्राथमिक चरण में चिह्नित 41 राइस मिल की चेकिंग का काम सोमवार तक पूरा हो जाएगा।