Breaking

Friday, May 7, 2021

हरियाणा- पंजाब में बंद रहेंगी अब ये ट्रेनें , सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर !

हरियाणा- पंजाब में बंद रहेंगी अब ये ट्रेनें , सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर !

चंडीगढ़ : कोरोना महामारी फैलने के कारण पैदा हुए हालतों का असर पर रेल सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। इसलिए रेलवे ने शताब्दी व जनशताब्दी एक्‍सप्रेस समेत 18 ट्रेनों को अगले आदेशों तक बंद कर दिया है। वाया अंबाला विभिन्न राज्यों में जाने वाली ये ट्रेनें 9 मई से रद्द रहेंगी। यात्रियों की कम संख्या ट्रेनें बंद करने का कारण बनी।
*ये रही बंद की गई ट्रेनों की सूची*
ट्रेन नंबर 2005 नई दिल्ली-कालका डेली स्‍पेशल – 9 मई 02006 कालका-नई दिल्ली शताब्दी- 10 मई 02011 नई दिल्ली-कालका स्पेशल- 9 मई 02012 शताब्दी कालका-नई दिल्ली स्पेशल – 9 मई 02013 शताब्दी नई-दिल्ली अमृतसर – 9 मई 02014 शताब्दी अमृतसर नई दिल्ली -10 मई 02029 शताब्दी स्पेशल नई दिल्ली-अमृतसर- 9 मई 02030 शताब्दी स्पेशल अमृतसर नई दिल्ली – 9 मई 02045 शताब्दी नई दिल्ली-चंडीगढ़- 9 मई 02046 शताब्दी चंडीगढ़-नई दिल्ली- 9 मई 02057 जनशताब्दी नई दिल्ली-ऊना हिमाचल 9 मई 02058 जनशताब्दी ऊना-हिमाचल-नई दिल्ली- 10 मई 02265 दुरंतो स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी 9 मई 02266 दुरंतो स्पेशल जम्मू तवी- दिल्ली सराय- 9 मई 02445 नई दिल्ली-कटरा स्पेशल 9 मई 02446 कटरा-नई दिल्ली 02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल- 9 मई 02456 बीकानेर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन- 10 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेंगी।

No comments:

Post a Comment