Breaking

Saturday, May 15, 2021

लुटेरों का नया स्टाइल, पुलिस की वर्दी पहनकर किसान से साढ़े 7 लाख लुटे

लुटेरों का नया स्टाइल, पुलिस की वर्दी पहनकर किसान से साढ़े 7 लाख लुटे

फतेहाबाद :  में ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिससे बाजारों सहित मुख्य सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहता है। इसी का फायदा अपराधी भी उठाने लगे है। शुक्रवार शाम पुलिस की वर्दी में आए दो अज्ञात लुटेरों द्वारा रतिया ब्रांच नहर की पटरी पर गांव àगुल्लरवाला के समीप एक किसान को धमकाते देते हुए जबरन उससे साढ़े 7 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार होने का समाचार है। घटना के बाद पीड़ित किसान ने इस बारे में अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पीड़ित के भाई ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। गांव धारसूल खुर्द निवासी सुभाष चंद ने बताया कि उसका भाई अजमेर सिंह शुक्रवार को टोहाना से अपने आढ़ती से गेहूं की पेमेंट लेने गया था। शाम करीब चार बजे वे टोहाना से पैसे लेकर अपनी बाइक पर टोहाना कुलां मार्ग से घर की ओर वापस लौट रहा था। अजमेर जब कुलां-टोहाना मार्ग पर ग्रीन वैली स्कूल के समीप पहुंचा तो उसे बाइक पर पुलिस की वर्दी में दो लोग मिले, जिन्होंने अजमेर सिंह से कहा कि लॉकडाउन के चलते आगे पुलिस चालान काट रही है। उनकी बातों में आकर अजमेर वहां से वापस होकर रतिया ब्रांच नहर की पटरी से अपने गांव की ओर चल पड़ा। नहर पटरी पर जाते-जाते जब वह गुल्लरवाला गांव के निकट पहुंचा तो उक्त अज्ञात लुटेरे उसे दोबारा वहां मिले और उससे हाथापाई कर जमीन पर गिरा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए अजमेर सिंह से साढ़े 7 लाख रुपये नकदी छीनकर फरार हो गए

घटना के बाद अजमेर सिंह ने तत्काल अपनी माता को फोन कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद उसकी माता ने इस बारे में अजमेर के भाई व मोहल्लावासियों को सूचित किया। इसे लेकर अजमेर के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन करते हुए घटना स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन में हड़कंप किसान से लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद स्वयं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ को लेकर नाकाबंदी कराई गई। इसके अलावा पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भी घटना संबंधी जानकारी हासिल करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रहीं है लेकिन अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। थाना सदर टोहाना के प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है। पीडि़त से भी पूछताछ जारी है। जांच पूरी होने पश्चात ही आगे के बारे में कुछ कहा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment