सीएम के सामने मंत्री ने साधे रखी चुप्पी, तो विधायक ने रखी हकीकत
रेवाड़ी: कोरोना की दूसरी लहर में बुरी तरह प्रभावित रेवाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर सबकुछ ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले मंत्री डा. बनवारी लाल की मीटिंग में वेंटिलेटर से लेकर बैड तक की कमी का रोना रोने वाले सीएमओ सोमवार को कोविड को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ली गई बैठक में पर्याप्त संसाधन की बात करते दिखे। बैठक में मंत्री डा. बनवारी लाल भी थे, लेकिन मंत्री ने चुप्पी नहीं तोड़ी। यह सबकुछ देख कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव से राह नहीं किया और उन्होंने सीएम मनोहर लाल के सामने ही सीएमओ के वेंटिलेटर सहित पैनपावर की कमी बताने वाले झूठ का पर्दाफाश कर दिया। कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव ने पर्याप्त वेंटिलेटर के मामले में बेबाकी के साथ स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को उजागर कर दिया। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की मीटिंग में सीएमओ की ओर से जिले में पर्याप्त वेंटीलेटर होने का दावा किया गया था। सीएमओ ने सीएम के समक्ष पर्याप्त मैनपावर की कमी बताई थी। उस समय मंत्री डा. बनवारी लाल भी मीटिंग में मौजूद थे। उन्होंने इस मामले में चुप्पी साधे रखी, लेकिन कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव चुप नहीं रह सके।
उन्होंने सीएम के समक्ष स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में वेंटिलेटर की कमी है। जब चिकित्सा अधिकारियों से इस मामले में बात की जाती है, तो वह वेंटिलेटर की कमी की बात स्वीकार करते हैं। इस समय पर्याप्त वेंटिलेटर होने का दावा कर रहे हैं। विधायक की इस बात को सुनते ही सीएमओ असहज नजर आने लगे। इसके साथ ही विधायक ने सीएमओ के ऑक्सीजन बैड खाली होने के सच को भी उजागर किया। विधायक ने कोसली की स्वस्थ्य सेवाओं को भी उजागर किया। विधायक की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले को पांच वेंटिलेटर तुरंत प्रभाव से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment