Breaking

Showing posts with label Rewari. Show all posts
Showing posts with label Rewari. Show all posts

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

सीएम के सामने मंत्री ने साधे रखी चुप्पी, तो विधायक ने रखी हकीकत

सीएम के सामने मंत्री ने साधे रखी चुप्पी, तो विधायक ने रखी हकीकत

रेवाड़ी:  कोरोना की दूसरी लहर में बुरी तरह प्रभावित रेवाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर सबकुछ ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले मंत्री डा. बनवारी लाल की मीटिंग में वेंटिलेटर से लेकर बैड तक की कमी का रोना रोने वाले सीएमओ सोमवार को कोविड को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ली गई बैठक में पर्याप्त संसाधन की बात करते दिखे। बैठक में मंत्री डा. बनवारी लाल भी थे, लेकिन मंत्री ने चुप्पी नहीं तोड़ी। यह सबकुछ देख कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव से राह नहीं किया और उन्होंने सीएम मनोहर लाल के सामने ही सीएमओ के वेंटिलेटर सहित पैनपावर की कमी बताने वाले झूठ का पर्दाफाश कर दिया। कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव ने पर्याप्त वेंटिलेटर के मामले में बेबाकी के साथ स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को उजागर कर दिया। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की मीटिंग में सीएमओ की ओर से जिले में पर्याप्त वेंटीलेटर होने का दावा किया गया था। सीएमओ ने सीएम के समक्ष पर्याप्त मैनपावर की कमी बताई थी। उस समय मंत्री डा. बनवारी लाल भी मीटिंग में मौजूद थे। उन्होंने इस मामले में चुप्पी साधे रखी, लेकिन कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव चुप नहीं रह सके।
 उन्होंने सीएम के समक्ष स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में वेंटिलेटर की कमी है। जब चिकित्सा अधिकारियों से इस मामले में बात की जाती है, तो वह वेंटिलेटर की कमी की बात स्वीकार करते हैं। इस समय पर्याप्त वेंटिलेटर होने का दावा कर रहे हैं। विधायक की इस बात को सुनते ही सीएमओ असहज नजर आने लगे। इसके साथ ही विधायक ने सीएमओ के ऑक्सीजन बैड खाली होने के सच को भी उजागर किया। विधायक ने कोसली की स्वस्थ्य सेवाओं को भी उजागर किया। विधायक की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले को पांच वेंटिलेटर तुरंत प्रभाव से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

प्राइवेट बसों में रवाना हुए यूपी-बिहार के सैकड़ों लोग

प्राइवेट बसों में रवाना हुए यूपी-बिहार के सैकड़ों लोग

 रेवाड़ी : लॉकडाउन की सूचना के बाद अपने घरों के लिए रवाना प्रवासी।क्षेत्र की कई कंपनियों में भी चल रहा शटडाउन, इसलिए श्रमिक घरों को लौट रहे |राज्य सरकार के 7 दिन के लॉकडाउन की घोषणा का पता लगते ही रातों-रात प्रवासियों का पलायन शुरू हो गया। रविवार रात को रेवाड़ी से प्राइवेट बसों में सैकड़ों लोग यूपी बिहार के लिए रवाना हुए। कंपनियों के शटडाउन के साथ ही मजदूरी का काम भी ठप होने के चलते श्रमिक लौट रहे हैं।

रायबरेली के रवि और लोकेश ने बताया कि बावल स्थित उनकी ऑटो पार्ट्स कंपनी में सप्ताहभर के लिए शटडाउन हो गया है। इसलिए घर वापस जा रहे हैं। कंपनी की ओर से कहा गया है कि जब काम शुरू होगा तो वापस बुला लेंगे।

*सीट बुक कराई, दूरी के हिसाब से 300 से 600 रुपए किराया दिया*
यूपी के सुल्तानपुरी निवासी समीर ने बताया कि वे 12 साल से रेवाड़ी की मेटल फैक्ट्री में काम कर रहे हैं। पहले भी लॉकडाउन लगा था, तब पैदल भी चलना पड़ा था। उस समय 3 महीने घर रहकर अब काम पर लौटे थे। अभी तक कहा जा रहा था कि इस बार लॉकडाउन नहीं लगेगा, इसलिए रुके रहे।

अब लॉकडाउन लग गया तो वापस जा रहे हैं। संध्या और झलकारी ने बताया कि वे लोग ऑटो पार्टस कंपनी में काम करते हैं। कंपनी बंद होने से उन्हें कहा गया है कि घर जाएं। कुछ दिन में बुलाया जाएगा। उनसे दूरी के हिसाब से 300 से 600 रुपए किराया लेकर सीट बुक की गई है।

Wednesday, August 12, 2020

August 12, 2020

पार्टी के दौरान हुए विवाद में रिटायर्ड रोजवेज कर्मी की हत्या, शव गली में फेंका

पार्टी के दौरान हुए विवाद में रिटायर्ड रोजवेज कर्मी की हत्या, शव गली में फेंका

मानसिक रूप से परेशान सुरजभान गांव में अकेला रहता था तथा वह पिछले कई दिनों से घर से लापता था। बुधवार सुबह सुभाष नगर की गली में शव पड़ा मिला।

 रेवाड़ी : शहर की सुभाष बस्ती में मंगलवार देर रात पार्टी के दौरान हुए विवाद में दो लोगों ने हरियाणा रोडवेज के सेवानिवृत चुतुर्थकर्मी ततारपुर निवासी 63 वर्षीय सूरजभान की हत्या  कर शव को गली में फेंक दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से परेशान सुरजभान गांव में अकेला रहता था तथा वह पिछले कई दिनों से घर से लापता था। बुधवार सुबह सुभाष नगर की गली में शव पड़ा देखकर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जाता है कि मंगलवार देर रात सूरजभान अपने दो अन्य साथियों के साथ बस्ती में किराए के लिए बनाए गए मकान के कमरे में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर साथियों ने सूरजभान के सिर पर वार कर दिया। सिर पर हुए हमले में मौत होने के बाद सूरजभान के शव को गली में फेंक दिया। रामपुरा थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि मृतक की पत्नी लाली देवी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की तलाश की जा रही है तथा उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
August 12, 2020

जेएलएन में डूबा युवक, गांव बिसावा में नहर के पास मिली चप्पल

जेएलएन में डूबा युवक, गांव बिसावा में नहर के पास मिली चप्पल

रेवाड़ी : गांव लुखी निवासी 38 वर्षीय युवक अनिल पुत्र सत्यप्रकाश बुधवार को जवाहर लाल नेहरू कनाल में डूब गया। गांव बिसावा में नहर के पास युवक की चप्पल मिलने से यह आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अनिल मंगलवार रात ठीक-ठाक सोया था, परंतु सुबह अपनी चारपाई पर नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने आसपास उसकी तलाश शुरू की, परंतु कहीं कोई सुराग नहीं मिला। तलाशी के दौरान गांव बिसावा में नहर के पास चप्पल मिली। जिसके बाद अनिल के नहर में डूबने की आशंका के चलते मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने नहर में पानी कम करवाकर पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से युवक की तलाश शुरू की, परंतु अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

Sunday, August 2, 2020

August 02, 2020

अधजली डेडबॉडी मिली, आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरा जलाया

रेवाड़ी की घटना:अधजली डेडबॉडी मिली, आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरा जलाया, धारूहेड़ा के सेक्टर-6 के पास स्थित सोसाइटी में मिली डेडबॉडी।

रेवाड़ी : रेवाड़ी के धारूहेड़ा में सेक्टर-6 के सामने स्थित एक सोसाइटी के निकट एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक का चेहरा जला हुआ है। इससे यही माना जा रहा है कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए मृतक का चेहरा जलाया गया है। डेडबॉडी के पास ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
सेक्टर-6 थाना धारूहेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां की सोसायटी एम 2 के निकट एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि मृतक का शव जलाने का प्रयास हुआ है। चेहरा जलने से काला पड़ गया था। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। शिनाख्त के लिए सुबूत जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हाल ही में धारूहेड़ा के निकट मसानी बैराज में भी एक व्यक्ति का अधजला शव मिला था, जिसके बारे में आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Friday, July 10, 2020

July 10, 2020

मनेठी एम्स प्रोजेक्ट : ई-भूमि पोर्टल पर स्वेच्छा से जमीन देने का आज अंतिम दिन : डी सी

डी सी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को मनेठी व माजरा में रहकर ग्रामीणों को स्वेच्छा से जमीन देने के लिए प्रेरित करने के दिए निर्देश

मनेठी एम्स प्रोजेक्ट से संबंधित ई-भूमि पोर्टल पर स्वेच्छा से जमीन देने की नीति पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह

*--भू स्वामियों को मनेठी एम्स के लिए स्वेच्छा से जमीन देने का मिला एक और अवसर*

(पंकज कुमार), रेवाड़ी, 9 जुलाई।* हरियाणा सरकार ने क्षेत्र के महत्वाकांक्षी मनेठी एम्स प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने के लिए ई-भूमि पोर्टल को 10 जुलाई तक खोला हुआ है ताकि भू स्वामी ई-भूमि पोर्टल पर स्वेच्छा से मनेठी एम्स प्रोजेक्ट के लिए अपनी जमीन सरकार को आसानी से दे सकें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने वीरवार को राजस्व, वन, खनन सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मनेठी एम्स प्रोजेक्ट की जमीन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए यह बात कही। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी गांव में रहकर भू स्वामियों को स्वेच्छा से जमीन पोटर्ल पर अपलोड करने के लिए प्रेरित और  उनका मार्गदर्शन करें।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से मनेठी एम्स के लिए जमीन की आवश्यकता जनवरी माह में अपलोड की थी। लॉकडाउन के दौरान बंद हुए पब्लिक डीलिंग के कार्यो के कारण सरकार ने दोबारा से  ई भूमि पोर्टल को मनेठी एम्स के लिए 10 जुलाई तक खोला हुआ है। मनेठी एम्स प्रोजेक्ट पूरे विवरण के साथ पर  ई भूमि पोर्टल  पर क्रमांक नंबर 39 पर अपलोड है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि मनेठी एम्स प्रोजेक्ट के लिए भू स्वामी ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन सरकार को देने के लिए स्वयं ऑनलाइन माध्यम से, कॉमन सर्विस सैंटर के माध्यम से, पटवारी के पास बैठकर या सरकार द्वारा अधिकृत एग्रीग्रेटर के माध्यम से अपनी पेशकश कर सकते हैं।
  उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा ई-भूमि पोर्टल के खोलने की समय सीमा दस जुलाई तक ही है।  यह जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारी भू स्वामियों तक जरूर पंहुचाएं । उन्होंने कहा कि भू स्वामी ई-भूमि पोर्टल की जानकारी होने से ही अपनी जमीन मनेठी एम्स के लिए स्वेच्छा दे पाएंगे। 
     उपायुक्त ने कहा कि मनेठी एम्स प्रदेश और इस क्षेत्र के लोगों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बनाया जा रहा है। मनेठी एम्स के शुरू होने से इस क्षेत्र मेंं हैल्थ और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उद्यमी निवेश करेंगे। इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे। उम्मीद है कि मनेठी व माजरा मुस्तिल भालखी गांवों के भू स्वामी मनेठी एम्स के महत्व को समझते हुए स्वेच्छा से जमीन देने के लिए आगे आएंगे।  इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्ïडा, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, डीएफओ सुंदर लाल सांभरिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।