Breaking

Tuesday, May 25, 2021

पहलवान सुशील कुमार पर अब गिरी ये गाज

पहलवान सागर हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी के बाद, पहलवान सुशील कुमार पर अब गिरी ये गाज


 नई दिल्ली : पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। आपको बता दें कि अब सुशील को उसकी उत्तर रेलवे की नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली सरकार में डेप्युटेशन पर चल रहे सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में स्कूल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऑफि सर ऑन स्पेशल ड्यूटी बनाया गया था।वहीं मंगलवार को उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी है कि सुशील को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रविवार को रेलवे बोर्ड को दिल्ली सरकार से सुशील कुमार से सबंधित एक रिपोर्ट मिली है। जिसमें सुशील कुमार पर एफ आईआर दर्ज होने का जिक्र है।दिल्ली सरकार ने भी सुशील कुमार के डेप्युटेशन बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया था। इसके बाद सरकार ने उत्तर रेलवे को भी डेप्युटेशन को खारिज करने आवेदन खारिज करके भेज दिया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 से सुशील कुमार रेलवे अधिकारी होने के साथ दिल्ली सरकार में डेप्युटेशन पर कार्यरत था। डेप्युटेशन का कार्यकाल 2020 तक था जिसे वह बढ़वाना चाहता था। जबकि अब दिल्ली कह ही छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद पहलवान सुशील कुमार को उत्तर रेलवे ने नौकरी से बर्खाश्त कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment