Breaking

Thursday, May 13, 2021

सावधान! फोन में फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड न करें

सावधान! फोन में फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड न करें

कुरुक्षेत्र : कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप का लाभ उठाते हुए साइबर अपराधियों ने अपराध करने का तरीका बदल दिया है। हरियाणा में देखने में आया है कि इस प्रकार से साइबर अपराधी सीधे साधे लोगों को अपना शिकार बना कर उनकी जानकारी हासिल करके उनको ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि मोबाइल फोन पर फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड करवाने के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा सीधे साधे लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा है। इस प्रकार के अपराधी लोगों के मोबाइल फोन पर फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजते हैं। जिस लिंक को ओपन करने पर आपके मोबाइल फोन की सारी जानकारी तथा बैंक अकाउंट तक को हैक कर लेते हैं। जैसे ही आप उस पर अपना फिंगर प्रिंट या पासवर्ड प्रयोग करते हैं। उसी समय आपकी निजी जानकारी आरोपियों के पास पंहुच जाती है। जिसका फायदा उठाकर आरोपी आपका अकाउंट साफ कर देते हैं।

No comments:

Post a Comment