Breaking

Saturday, May 1, 2021

100 ज्यूडिशियल ऑफिसर समेत 500 कोर्ट कर्मचारी हुए पॉजिटिव

100 ज्यूडिशियल ऑफिसर समेत 500 कोर्ट कर्मचारी हुए पॉजिटिव

चंडीगढ़ : हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले से ही तय कर लिया कि बेहद जरूरी मामलों की ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के अब तक 100 ज्यूडिशियल और 400 कोर्ट कर्मचारी करोना पॉजिटिव हो गए हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस विक्रम अग्रवाल ने शुक्रवार को जानकारी दी कि हाईकोर्ट के भी दो जज 3 ऑफिसर और 62 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

हाईकोर्ट के एक कर्मचारी और पंजाब के ज्यूडिशियल ऑफिसर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मौत भी हो गई है। इसके चलते हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले से ही तय कर लिया कि बेहद जरूरी मामलों की ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी। मौजूदा समय में हाईकोर्ट बेहद सीमित मामलों पर ही सुनवाई कर रहा है। बाकी मामले अगस्त-सितंबर तक टाले गए हैं।

No comments:

Post a Comment