Breaking

Wednesday, June 23, 2021

अस्सिटेंट बैंक मैनेजर ने सहायक के साथ मिलकर उपभोक्ताओं से किया 83 लाख का गबन

अस्सिटेंट बैंक मैनेजर ने सहायक के साथ मिलकर उपभोक्ताओं से किया 83 लाख का गबन 
 सिरसा जिले के गांव दड़बी में बैंक के सहायक प्रबंधक व कार्यालय सहायक द्वारा मिलकर खाताधारकों के साथ 83 लाख 8 हजार रुपये का फ्रॉड करने का मामला आया है। डिंग पुलिस थाना में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी करने, षड्यंत्र रचने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार दड़बी स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा में पिछले दिनों खाताधारकों ने उनके साथ धोखाधड़ी होने का मामला उठाया। बताया जाता है कि इस दौरान एक उपभोक्ता के खाते से बिना पैसे निकलवाए ही लाखों रुपये के निकासी का मैसेज मिला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बैंक में आकर पता किया तो उसके खाते से बड़ी राशि निकली हुई थी। शोर मचा तो पोल खुलने की डर से बैंक के ही सहायक प्रबंधक ने इसकी सूचना 29 मई को फतेहाबाद-सिरसा सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सीजे खुराना को सूचना दी गई कि बैंक में कार्यरत कार्यालय सहायक प्रदीप कुमार ने फ्रॉड कर लिया है। इस मामले की जांच बैंक के वरिष्ठ निरीक्षक केएल जिंदल द्वारा की गई, जिसमें सहायक प्रबंधक अमनजोत व कार्यालय सहायक प्रदीप कुमार की मिलीभगत पाई गई। क्षेत्रीय प्रबंधक सीजे खुराना ने दोनों के खिलाफ 83 लाख 8 हजार रुपये का गबन करने की शिकायत डिंग पुलिस थाना में दी। क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर दोनों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी से फ्रॉड करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment