पुलिसकर्मियों पर वसूली के आरोप मामले में हाईकोर्ट ने जींद के एसपी से मांगी रिपोर्ट
चंडीगढ़ : सन्देश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले की जांच के मामले में पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपी से रुपए वसूलने के आरोपों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जींद के एसपी से रिपोर्ट तलब की है। जस्टिस एजी मसीह ने 2 सप्ताह का समय देते हुए एसपी को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
चंडीगढ़ सेक्टर-48 निवासी इति सिंह उर्फ तनीषा सिंह ने धोखाधड़ी और इमिग्रेशन फ्रॉड के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दायर करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस ने समझौते के नाम पर उससे डेढ़ लाख रुपया वसूल लिया। जींद निवासी अजय और सुरेश ने पुलिस में शिकायत दी थी कि विदेश भेजने के नाम पर उनसे तनीषा, राजवीर वर्मा और दीपक ने 16,20,000 रुपए ठग लिए।
No comments:
Post a Comment