Breaking

Friday, June 18, 2021

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पर हैबतपुर के ग्रामीणों की तालाबंदी, चार घंटे जाम लगाया

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पर हैबतपुर के ग्रामीणों की तालाबंदी, चार घंटे जाम लगाया

-गंदे पानी की निकासी की समस्या को लेकर हर लामबंद

जींद : ( संजय कुमार ) समीपवर्ती हैबतपुर के ग्रामीणों ने वीरवार सुबह निर्माणाधीन मेडिकल कालेज पर ताला जड़ दिया और जाम लगा दिया। जाम लगाए ग्रामीणों का कहना था कि गांव की समस्याओं की तरफ प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि यहां बनने वाले मेडिकल काॅलेज के लिए गांव ने ही 24 एकड़ जमीन मुफ्त में दी थी। जाम करीब 4 घंटे रहा। अधिकारियों के अश्वान के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला। ग्रामीण हाथों में तिरंगा लिए हुए थे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
 ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता तब तक वो जाम नहीं खोलेंगे। 
गांव में जो गंदे पानी की निकासी थी वो इसी जमीन पर होती थी। जिस समय जमीन दी थी उस समय प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि गांव में सीवरेज लाइन दबाई जाएगी और उसका कनेक्शन शहर की सीवरेज लाइन से कर दिया जाएगा। प्रशासन ने गांव में सीवर की लाइन को डलवा दी, लेकिन एक साल हो चुका है कि इस लाइन का कनेक्शन शहर की लाइन से नहीं किया गया है। जाम लगने की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार अजय सैनी सहित कई अधिकारी भी मौका पर पहुंचे हैं, जिन्होंने गांव जाकर गलियों का मुआयना किया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिला उपायुक्त से मिलकर समस्या का निदान करा देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि वे 4-5 बार डीसी से मिल चुके हैं, मगर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। तहसीलदार ने मौके पर कहा कि आज ही समस्या के निदान पर कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

No comments:

Post a Comment