Breaking

Saturday, June 19, 2021

हिसार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे

हिसार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे 

हिसार : तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने शुक्रवार को हिसार दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले का विरोध किया और एयरपोर्ट चौक पर उनके काफिले को काले झंडे दिखाए गए। विरोध प्रदर्शन को देखते पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। डिप्टी सीएम के एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आंदोलनकारी वहां से चले गए। इस दौरान डिप्टी सीएम ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों की बैठक ली और विकास कार्यों को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को सेक्टर-13 में अपनी नानी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए शुक्रवार को पहुंचना था। आंदोलनकारियों के विरोध को देखते दुष्यंत चौटाला के दौरे को गुप्त रखा गया था। मीडिया तक को इसकी जानकारी नहीं दी गई। इसी बीच आंदोलनकारियों को भनक लग गई कि दुष्यंत चौटाला सेक्टर-13 में पहुंच चुके हैं और इसके बाद वे हिसार एयरपोर्ट से आएंगे, जहां अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। आंदोलनकारियों का अनुमान था कि दुष्यंत चौटाला अर्बन एस्टेट स्थित अपने आवास पर भी आएंगे, लेकिन कुछ देर इंतजार करने पर उन्हें पता चला कि दुष्यंत एयरपोर्ट पहुंचकर हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। इस पर वे एयरपोर्ट पहुंच गए। संयुक्त किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में आंदोलनकारियों ने एयरपोर्ट चौक पर दुष्यंत के काफिले को काले झंडे दिखाते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की व उनकी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की।

No comments:

Post a Comment