Breaking

Wednesday, June 23, 2021

95% से अधिक परिणाम अपलोड करने पर रोहतक के 48 स्कूलों का रिजल्ट निल

95% से अधिक परिणाम अपलोड करने पर रोहतक के 48 स्कूलों का रिजल्ट निल

रोहतक : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रोहतक जिले में 98 में से करीब 48 स्कूलों (49 फीसदी) का 10वीं कक्षा का परिणाम निल कर दिया है। इन स्कूलों की ओर से विद्यार्थियों के 95 फीसदी अंक अपलोड किए गए थे। अब इन स्कूलों को 31 जून तक दोबारा फाइनल रिजल्ट अपलोड करने का समय बोर्ड की तरफ से दिया गया है।
सीबीएसई ने ईयर-एंड परीक्षा रद्द कर दी थी, इसलिए स्कूलों को यूनिट टेस्ट, मिड टर्म परीक्षा और प्री-बोर्ड के आधार पर 80 प्रतिशत अंकों का मूल्यांकन किया जाना तय हुआ था। बोर्ड की ओर से 30 जून को घोषित किया जाना था, उसे जुलाई में शुरुआती सप्ताह में परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment