सिरसा : हॉकी खिलाड़ी सविता पूनियां का ओलंपिक में चयन होने पर गांव में खुशी का माहौल है। सविता के चयन पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। परिजन भी इस बार टीम से उम्मीद लगाए बैठे हैं। सविता पूनियां के पिता महेंद्र पूनियां ने कहा कि यह गर्व का विषय है। उन्होंने सविता के साथ-साथ पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि इस बार भारतीय टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पिछली बार 2016 में 36 साल बाद महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी। सविता बोली पापा मेरा चयन हो गया, बाकी बाद में बात करूंगी महेंद्र पूनिया ने बताया कि करीबन पौने 6 बजे सविता ने फोन कर उन्हें ओलंपिक में चयन होने की सूचना दी। सविता ने सिर्फ फोन पर इतनी सूचना देते हुए कहा कि बाकी बातें फुरर्सत में करूंगी। उल्लेखनीय है कि इन दिनों सविता पूनियां बैंगलुरू में ओलंपिक के लिए चल रहे कैंप में हिस्सा ले रही है।
Friday, June 18, 2021
सिरसा की हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया का ओलंपिक में चयन
Olympic game
Labels:
Haryana Bulletin News,
haryana news,
Olympic game
Location:
Haryana, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment