Breaking

Thursday, June 24, 2021

नाबालिग को 50 हजार रुपये में बेचकर बड़ी बहन करवा रही थी शादी

नाबालिग को 50 हजार रुपये में बेचकर बड़ी बहन करवा रही थी शादी
हिसार :  हांसी में बड़ी बहन द्वारा नाबालिग लड़की को 50 हजार रुपए में बेचकर शादी करवाने का मामला प्रकाश में आया है। लड़कियों की मां ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। जिसके बाद जिला बाल संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी मौके पर पहुंचकर शादी रूकवा दी। हांसी की न्यू ऑटो मार्केट के पीछे झुग्गियों में करीब साढ़े 12 साल की एक लड़की शादी का कार्यक्रम था। उसकी बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन की शादी की एवज में 50 हजार रुपये लिए थे। यह बात लड़कियों की मां को गवारा नहीं थी। जिस वजह से उसने अपनी बड़ी बेटी के खिलाफ शिकायत कर दी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मौके पर पहुंची तो 50 हजार रुपए लेने वाली लड़की मौके से फरार हो गई और बाल संरक्षण अधिकारी ने शादी को रुकवा दिया। साथ ही परिवार के लोगों को चेतावनी दी कि यदि उसकी 18 साल से पहले शादी की तो दो साल की जेल और एक लाख रुपये जुर्माना हो सकता है। बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिस नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही थी। वे तीन बहनें हैं। उनके भाई की मौत हो चुकी है। परिवार की स्थिति दयनीय है। लेकिन साढ़े 12 साल की उम्र में शादी करना अपराध है। नाबालिग की बहन अन्य जिले से है, उस जिले की बाल संरक्षण अधिकारी से सम्पर्क कर उससे पूरे पूछताछ की जाएगी।

No comments:

Post a Comment