Breaking

Friday, July 9, 2021

परिवार कल्याण के ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

डॉ पालेराम कटारिया ने परिवार कल्याण के ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित 
जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) आज उप सिविल सर्जन डॉ पालेराम कटारिया ने  समाजसेवी नेशनल अवॉर्डी मास्टर सूरजभान अलेवा  के सहयोग से परिवार कल्याण के ऑपरेशन करवाने वाली सभी महिलाओं को एक-एक शाल देकर समान्नित किया ।  इन महिलाओं को सरकार की तरफ से भी प्रोत्साहन राशी दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस नई पहल से उम्मीद है, परिवार कल्याण के प्रति और जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा । 
मास्टर सूरजभान अलेवा नेशनल अवार्डी  ने सभी महिलाओं  को परिवार कल्याण का ऑपरेशन करवाने पर समानित करने के साथ-साथ अन्य लोगो को भी प्रेरित करने के लिए कहा।
11 जुलाई से नागरिक अस्पताल जींद में  मुफ्त नलबन्दी /नसबन्दी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। डॉ पालेराम ने जनता  से अपील की है कि वो परिवार नियोजन के साधनों को अपनाए, क्योंकि छोटा परिवार देश को मानसिक व आर्थिक रूप सदृढ़ बनाता है।  इस बार परिवार कल्याण का स्लोगन भारत सरकार द्वारा दिया गया है।"आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्ष्म राष्ट्र व परिवार की पूरी जिम्मेदारी"। इस अवसर पर  परिवार कल्याण की टीम से उषा जताना, अनिल, विशाल पहल, रविंदर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment