Breaking

Thursday, August 5, 2021

कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : डॉ. भोला

कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : डॉ. भोला
जींद : ( संजय कुमार ) प्रो. वजीर सिंह खटकड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सुदकैन खुर्द हल्का उचाना में वीरवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नागरिक अस्पताल जींद की चिकित्सक टीम द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मुफ्त में दवाइयां वितरित की गई। टीम का नेतृत्व नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने किया जबकि स्व. प्रो. वजीर सिंह खटकड़ के बेटे एवं उचाना विकास संघर्ष समिति के प्रधान अनुराग खटकड़ ने इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आंख, दांत, बीपी, शुगर, जोड़ों का दर्द, ब्लड, एलर्जी व स्त्री रोगों की जांच की गई। 
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि आजकल मौसम में परिवर्तन हो रहा है जिससे बच्चों सहित वृद्धों को विशेष देखभाल की जरूरत है। अगर समय रहते यह सावधानियां बरत ली जाएं तो सामान्य रोगों से बचा जा सकता है। ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बताया कि कोरना वायरस की भयावहता किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में अब भी हमें कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग अहम हैं। व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तथा हाथों को बार-बार धोते रहना है। हम जरा सी सावधानी बरत कर कोविड-19 से खुद को बचा सकते हैं। उचाना चाना विकास संघर्ष समिति के प्रधान अनुराग खटकड़ ने कहा कि जींद स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया गया यह शिविर उचाना क्षेत्र के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ है। शिविर में आए लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और परामर्श भी लिया है। भविष्य में इसी तरह स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर पर्यावरण बचाव का संदेश भी दिया गया व 1001 पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर बलवंत सिंहमार, मनजीत सिंह, डा. मित्तल, राजकुमार, जयश्री एएनएम, जोगेंद्र मोर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment