Breaking

Showing posts with label corona new guidelines. Show all posts
Showing posts with label corona new guidelines. Show all posts

Thursday, August 5, 2021

August 05, 2021

कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : डॉ. भोला

कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : डॉ. भोला
जींद : ( संजय कुमार ) प्रो. वजीर सिंह खटकड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सुदकैन खुर्द हल्का उचाना में वीरवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नागरिक अस्पताल जींद की चिकित्सक टीम द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मुफ्त में दवाइयां वितरित की गई। टीम का नेतृत्व नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने किया जबकि स्व. प्रो. वजीर सिंह खटकड़ के बेटे एवं उचाना विकास संघर्ष समिति के प्रधान अनुराग खटकड़ ने इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आंख, दांत, बीपी, शुगर, जोड़ों का दर्द, ब्लड, एलर्जी व स्त्री रोगों की जांच की गई। 
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि आजकल मौसम में परिवर्तन हो रहा है जिससे बच्चों सहित वृद्धों को विशेष देखभाल की जरूरत है। अगर समय रहते यह सावधानियां बरत ली जाएं तो सामान्य रोगों से बचा जा सकता है। ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बताया कि कोरना वायरस की भयावहता किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में अब भी हमें कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग अहम हैं। व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तथा हाथों को बार-बार धोते रहना है। हम जरा सी सावधानी बरत कर कोविड-19 से खुद को बचा सकते हैं। उचाना चाना विकास संघर्ष समिति के प्रधान अनुराग खटकड़ ने कहा कि जींद स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया गया यह शिविर उचाना क्षेत्र के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ है। शिविर में आए लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और परामर्श भी लिया है। भविष्य में इसी तरह स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर पर्यावरण बचाव का संदेश भी दिया गया व 1001 पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर बलवंत सिंहमार, मनजीत सिंह, डा. मित्तल, राजकुमार, जयश्री एएनएम, जोगेंद्र मोर आदि मौजूद रहे।

Wednesday, June 23, 2021

June 23, 2021

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों को दी जाएगी ट्रेनिंग

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों को दी जाएगी ट्रेनिंग
रोहतक : पीजीआई में सभी जिलों के सिविल अस्पतालों को डॉक्टर्स की स्पेशल ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। मंगलवार और बुधवार को झज्जर, जींद व सोनीपत के 22 डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। सिविल अस्पतालों के शिशू रोग विशेषज्ञ और आईसीयू में काम करने वाले डॉक्टर्स को भी सिखाया जा रहा है। यह ट्रेनिंग डॉ. कुंदन मित्तल और डॉ. प्रशांत दे रहे हैं। डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि हर सप्ताह मंगलवार व बुधवार को यह ट्रेनिंग कार्यक्रम रखा जाएगा, जिसमें 19 से 22 चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग करीब 7 सप्ताह तक चलेगी। मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने कहा कि हमें अपने दिमाग से यह बात बिल्कुल निकाल देनी चाहिए कि कोरोना की तीसरी लहर यदि आती है तो उससे सिर्फ बच्चे प्रभावित होंगे और यह भी कि जिन्हें दूसरी लहर में कोरोना हो चुका है, उन्हें अब तीसरी लहर में कोरोना नहीं होगा। कोरोना कभी जवान या बच्चा नहीं देखता, हां अधिकतर युवाओं व बुजूर्गों को वैक्सिन लग चुकी है तो उन्हें कोरोना होने की संभावना कम हो जाती है। ऐसे में हमें शिशुओं के लिए विशेष रूप से तैयारी रखने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखकर पीजीआईएमएस में क्रमबद्व तरीके से पूरे प्रदेश के चिकित्सकों को आपातकाल में शिशुओं की देखभाल करने की विशेष ट्रेनिंग कृत्रिम अंगों पर प्रदान की जा रही है।

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

निजी अस्पतालों में 50% बेड रिजर्व होंगे - सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किये

निजी अस्पतालों में 50% बेड रिजर्व होंगे - सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किये

चंडीगढ : प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगेगी। 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होगा। निजी अस्पताल में टीका फ्री नहीं होगा। यह घोषणा सीएम मनोहर लाल ने की है। सीएम ने कोरोना मरीजों के लिए निजी अस्पतालों को 50% बेड रिजर्व रखने के आदेश दिए हैं।

अस्पतालों की स्थिति पर निगरानी के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास को राज्य नोडल अधिकारी बनाया गया है। पीजीआई रोहतक में 1000 व अन्य मेडिकल कॉलेजों में 1250 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बोकारो स्टील प्लांट से करीब 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ एक विशेष रेल की व्यवस्था की जाएगी। केंद्र से कोटा 162 से बढ़ाकर 200 मीट्रिक टन करने की मांग की 

डिवीजनल कमिश्नर को 5-5 जिले सौंपे हैं। जहां ऑक्सीजन कम रह जाएगी, वे रेड अलर्ट करेंगे। 24 घंटे में हर अस्पताल में ऑक्सीजन मिलेगी। विदेश से 25 प्लांट्स लाए जा रहे हैं। इनमें से एक को हरियाणा लाने की कोशिश रहेगी। भीड़ रोकने को डीसी को धारा-144 लगाने, कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। सरकार ने भीड़ को लेकर नए निर्देश भी जारी किए हैं। सबसे संक्रमित गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, करनाल, पंचकूलामें पूरी सख्ती करने को कहा गया है।

नए दिशा-निर्देश

पीजीआई में मरीज लाचार: ट्रॉमा सेंटर के बाहर ही स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन लेनी पड़ी

अब 30 से 50 की भीड़
सिनेमा, बार, होटल, क्लब, जिम और अन्य कार्यक्रमों में इनडोर में अधिकतम 30 लोग इकठ्‌ठे हो सकते हैं। खुले में 50 लोग एकत्रित हो सकेंगे। दाह संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे।

डीएम की मंजूरी जरूरी
कंटेनमेंट जोन के बाहर सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, खेल, शैक्षणिक आदि कार्यक्रमों के लिए जिला मजिस्ट्रेट से मंजूरी जरूरी।

6 जिलों में वर्क फ्रॉम होम
गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, करनाल, पंचकूला की आईटी, आईटीईएस इकाइयां व कॉर्पोरेट कार्यालय 3 मई तक घर से संचालित होंगे। डीसी धारा 144 पर विचार करेंगे।

मेडिकल छात्रों से मदद लेंगे
मेडिकल के फाइनल ईयर के छात्रों को अस्पतालों में लगाया जाएगा। रिटायर्ड कर्मचारियों की सेवा ली जाएंगी। प्लाज्मा बैंक सक्रिय करने के निर्देश।

पानीपत में 16 मरीजों की जान बची

प्रेम अस्पताल ने डिप्टी सीएम को फोन कर मांगी ऑक्सीजन
पानीपत के प्रेम अस्पताल में शनिवार सुबह 6:00 बजे ऑक्सीजन खत्म होने को हुई तो हड़कंप मच गया। उस समय 16 मरीज ऑक्सीजन पर थे। अस्पताल प्रबंधक ने जिला प्रशासन, डिप्टी सीएम, सांसद को फोन किए, तब ड्रग कंट्राेलर विभाग ने 2 सिलेंडर पहुंचाए। 15 मिनट में ऑक्सीजन खत्म हो गई। प्रबंधन ने कर्मचारियों को भर्ती न करने की बात कही तो रिफाइनरी ने ऑक्सीजन दी।

पुलिस ने रोकी ऑक्सीजन की गाड़ी मैक्स अस्पताल ने कहा- कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची है
गुड़गांव के मैक्स अस्पताल ने सोशल मीडिया पर कहा कि सिर्फ 2 घंटे की ऑक्सीजन बची है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ऑक्सीजन की गाड़ी को 2 घंटे रोके रखा। इससे कई अस्पतालों की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हुई। वहीं, सोनीपत के निजी अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी बता मरीजों को शिफ्ट करने को कहा तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 3 बड़े फैसले

1. भीड़ रोकेंगे: सभी डीसी को धारा-144 लगाने की पावर दी, सबसे संक्रमित छह जिलों में पूरी सख्ती के आदेश दिए

2. बेड बढ़ेंगे: पीजीआई रोहतक में 1000 और अन्य मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन युक्त 1250 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए

3.ऑक्सीजन: बोकारो से 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था होगी, केंद्र से 200 एमटी कोटा मांगा