नेशनल अवार्ड से मथुरा में सम्मानित होगा जींद का छोरा शुभम
-फ़िल्म अभिनेत्री व सांसद हेमामालिनी करेंगी सम्मानित
जींद : ( संजय कुमार ) लाइफ लाइन फाउंडेशन एवं सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट द्वारा श्री कृष्णा राधे रानी की नगरी मथुरा मे 28 अगस्त को नेशन इंस्पिरेशन अवार्ड का आयोजन होगा। इसमें देश के सभी राज्यों से लोगों को चुना गया है। इनमें हरियाणा से जींद शहर के युवा समाज सेवी शुभम जयहिंद का नाम भी शामिल है।इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा सांसद व फ़िल्म अभिनेत्री हेमामालिनी रहेगी।शुभम जयहिंद पिछले पांच सालों से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। पिछले कुछ साल पहले अपना जातिसूचक गोत्र को हटाकर जयहिंद लगाकर पूरे भारत देश को एकजुटता का संदेश दिया। जिसके चलते शुभम जयहिंद बहुत से अवार्ड अपने नाम कर चुके है। यह अवार्ड मशहूर अभिनेत्री एवं लोकसभा सांसद हेमामालिनी द्वारा दिया जाएगा। शुभम जयहिंद ने बताया की शिक्षा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। अगर आप किसी गरीब परिवार के बच्चे को शिक्षित करने मे योगदान देते हो तो उससे सिर्फ उस बच्चे का ही नहीं बल्कि पूरे परिवार का भविष्य सुधरेगा।
कार्यक्रम आयोजक प्रिया दत्त ने बताया की गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तर्ज पर वासुदेव कुटुम्बकम बुक ऑफ रिकॉर्ड का विमोचन भी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment