Breaking

Monday, September 6, 2021

सीमेंट गोदाम में खड़े ट्रकों से 5 बैट्री चोरी

सीमेंट गोदाम में खड़े ट्रकों से 5 बैट्री चोरी
जींद ( संजय कुमार ) ÷ सफीदों रोड स्थित अल्ट्राटैक गोदाम में सीमेंट के बैगों से भरे 3 ट्रकों से अज्ञात लोग 5 बैटरी चोरी कर ले गए। चोरी के बारे में अगले दिन सुबह पता चला, जब ड्राइवरों को सामान बिखरा हुआ मिला। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
ढांडाखेड़ी गांव के दिलबाग ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके 4 ट्रक 30 अगस्त को अल्ट्राटैक सीमेंट प्लांट इसराना से भर कर सफीदों रोड बाईपास पर बने अल्ट्राटैक सीमेंट के गोदाम पर आई हुई थी। बारिश की वजह से ट्रक से सीमेंट उतर नहीं पाई थी। उसका एक ड्राइवर रोहताश ट्रक में सोया हुआ था। गोदाम में और भी कई ट्रक खड़े हुए थे। 4 सितम्बर को उसके ड्राइवर का करीब 7 बजे उसके पास फोन आया कि जब वह सुबह उठा तो ट्रक के पास चाबी, पाने बिखरे हुए थे। जब उसने ट्रकों को अच्छी तरह से देखा तो पता चला कि 3 ट्रकों से 5 बैटरी गायब मिली। उन्होंने बैटरियों के बारे में पता भी चला, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा। उसने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात ने ट्रकों से बैटरी चोरी की है। जांच अधिकारी एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी करने के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment