Breaking

Wednesday, September 1, 2021

मुरथल में सरेआम रिश्वत लेते JE काबू, विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार

मुरथल में सरेआम रिश्वत लेते JE काबू, विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार
सोनीपत : मुरथल ब्लॉक में रोहतक विजिलेंस की टीम ने एक कार्यवाई की है। उस कार्यवाई में विजिलेंस रोहतक ने एक पंचायती विभाग के JE को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
असल में JE राहुल मुरथल के ही एक गांव बख्तावरपुरा में श्मशान भूमि की चारदीवारी निकाल रहे ठेकेदार सदीम खान नाम के व्यक्ति से पैसे ऐंठना चाहता था।
हुआ कुछ यूं कि इस गांव की श्मशान भूमि की चारदीवारी निकालने का ठेका सदीम के पास था। ओर JE राहुल सदीन खान से इसे पास करने के एवज में 30 हजार की मांग कर रहा था। लेकिन सौदा 25 में तय हुआ।
जैसे ही पैसे देने की समय आया सदीम खान ने इसकी सूचना विजिलेंस को देदी, जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने  कार्यवाई करते हुए JE राहुल को रंगे हाथों 20 हजार की रिश्वत के साथ गिफ्तार किया।

बता दे कि पूरा मामला गाँव के श्मशान की चारदीवारी के बिल पास करने को लेकर हुआ था। विजिलेंस में तैनात डीएसपी नरसिंह के अनुसार उन्हें शिकायत सदीम खान द्वारा दी गयी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

No comments:

Post a Comment