पंचायत चुनाव के सिलसिले में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने ली भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
जींद ÷( संजय कुमार ) भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य मंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां करें। पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने के लिए पदाधिकारियों की राय भी ली। उन्होंने बताया कि हलका स्तर पर पांच-पांच आदमियों की कमेटियां बनाई जाएंगी। जो गांव-गांव जाकर अपना फीडबैक देंगी। उसी के आधार पर पार्टी अपना फैसला लेगी। कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित के लिए काम कर रही है। कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार ने जरूरतमंदों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की। जरूरतमंदों को डिपो के माध्यम से सरकार राशन उपलब्ध करा रही है। कार्यकर्ता भी लोगों के बीच में जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं। जिलाध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर जो भी पार्टी हाईकमान फैसला लेगा, उसके लिए हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी पंचायत चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, ओमप्रकाश पहल बलकार डाहौला, ओमप्रकाश नैन, जगदीश उझाना, धर्मेंद्र शर्मा, तिजेंद्र ढुल, विरेंद्र खोखरी, बबलू गोयल, कविता शर्मा, रामफल शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र धवन, हरीश शर्मा, रविंद्र राणा, सुंदर हाडवा, राकेश, ऋषिराज भार्गव, बलबीर सिंह, अमित ढाकल, प्रमोद शर्मा, मनदीप चहल, नरेंद्र पहल, प्रिंस मुदगिल, जयदेव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment