Breaking

Wednesday, September 22, 2021

तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया : डॉ .राजेश भोला

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया : डॉ . राजेश भोला
जींद- ( संजय कुमार ) ÷ स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के तहत रेलवे जंक्शन परिसर व आसपास आसपास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करते तथा शिक्षण संस्थानों के पास धुम्रपान बेचते पाए जाने पर कुल नौ चालान किए गए और उनसे 1700 रुपये राशि का जुर्माना वसूला गया। अभियान का नेतृत्व नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थान के 100 मीटर के दायरे में बीड़ी सिगरेट के बेचने पर भी प्रतिबंध है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा। इसके साथ-साथ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी यह बेचना प्रतिबंधित है। टीम में पुलिस की तरफ से कांस्टेबल दया कृष्ण, अमित कुमार भी साथ रहे। इसके बाद टीम पटियाला चौक स्थित शहीद कैप्टन पवन कुमार स्कूल पर पहुंची और छात्रों को धुम्रपान करने से हमारे शरीर पर होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। डा. भोला ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि हर कोई आज इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि धूम्रपान का हमारे स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है, फिर भी लोग इस जानकारी की अनदेखी करते हैं और इस आदत को नहीं छोड़ते हैं। जो लोग धुम्रपान करते हैं या तम्बाकू का सेवन करते हैं उससे शारीरिक क्षति तो होती ही है साथ ही फेफडों का कैंसर , मुख के कैंसर सहित कई अन्य रोगों के होने का खतरा लगातार बना रहता है। ऐसे में हमें धुम्रपान कभी नहीं करना चाहिए और प्रण लेना चाहिए कि वो जीवन में कभी धुम्रपान नहीं करेंगे। जो लोग धुम्रपान करते हैं उन्हें इसे छोडऩे के लिए दृढ़ संक्लप होना चाहिए। स्वयं पर विश्वास रखते हुए इसे छोडऩे की योजना बनानी चाहिए। ध्यान भी धुम्रपान छोडऩे में बेहद कारगर साबित होता है। उन्होंने छात्रों, अध्यापकों को प्रण दिलाया कि वो धुम्रपान को अपनी जीवन से बाहर निकाल फैंकेंगे। इस मौके पर प्रिंसिपल पूनम लोहान, सुनीता, दिलबाग सिंह सहित अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। 

No comments:

Post a Comment