Breaking

Friday, October 8, 2021

आम आदमी पार्टी ने किया युवा संगठन का विस्तार

आम आदमी पार्टी ने किया युवा संगठन का विस्तार
जींद:  ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी जींद युवा विंग की युवा जिलाध्यक्ष विक्रम चहल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि एवं 'आप' युथ विंग के प्रदेश पर्यवेक्षक दीपक जैन ने शिरकत की। मीडिया प्रभारी डॉ. गणेश कौशिक ने बताया कि  बैठक में जींद जिले की सभी पांचो विधानसभाओं की युवा कार्यकारिणी को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई और कई नये साथियों को युवा कार्यकारिणी में शामिल करके संगठन विस्तार किया गया। इस दौरान जींद के युवाओं की पार्टी में ज्वाइनिंग भी करवाई गई। बैठक में मौजूद युवाओं में पार्टी नीतियों को लेकर का उत्साह देखने को मिला।
युवा साथियों को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश पर्यवेक्षक दीपक जैन ने कहा कि आज हमने जींद में युवा संगठन का विस्तार किया है। जिसमें कई नये युवा साथियों ने पार्टी ज्वाइन की और कई साथियों को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है, युवाओं को पार्टी में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदेश में जल्द ही पंचायत और निगम चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए युवाओं को तैयार किया जा रहा है। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे युवा जिलाध्यक्ष विक्रम चहल ने कहा कि पुरे हरियाणा में पार्टी द्वारा युवाओं को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में आज जींद के काफी युवाओं को पार्टी में शामिल किया गया और कई युवाओं को पार्टी में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा मकसद है कि पंचायत एवं निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका दिया जाए। बैठक में पहुंचे सफीदों विधानसभा के युवा अध्यक्ष विकास कंसल ने कहा कि पार्टी में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे और आने वाले चुनाव में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आज का समय युवाओं का है और हमारा यही एजेंडा है कि घर घर जाकर पार्टी की नीतियों को लोगों को बताकर संगठन को मजबूत किया जाए। वहीं जुलाना के हल्का अध्यक्ष वीरेन्द्र आर्य ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से युवाओं में जोश भरने का काम किया। इस मौके पर जुलाना युवाध्यक्ष कुलबीर लाठर, सफीदों युवा अध्यक्ष विकास कंसल, जुलाना हल्का अध्यक्ष वीरेन्द्र आर्य, उचाना युवा संगठन मंत्री विपिन कंदौला, उचाना युवा अध्यक्ष प्रवेश रेढू, नरवान युवा अध्यक्ष राजीव बांगरू मौजूद रहे और करीब दो दर्जन युवाओं ने पार्टी ज्वाइन की।

No comments:

Post a Comment