स्वास्थ्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पखवाडे का किया आयोजन
जींद, ब्यूरो -( संजय कुमार )÷स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पखवाड़े के तहत भिवानी रोड स्थित आश्रम पहुंचे और पहुंचे और वृद्धों को गरम पट्टी, फल, चश्मे व नी कैप वितरित किए। नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी फिजिशियन डा. नरेश वर्मा तथा डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने यहां वृद्धों के स्वास्थ्य को जांचा। उन्होंने कहा कि हमारे वृद्ध के पास अनुभव ही अनुभव है जिसका लाभ हम उठा सकते हैं जो हमारे जीवन को एक नई दिशा प्रदान कर सकता है। युवाओं को वृद्धों के पास बैठक कर उनके अनुभवों का फायदा उठाना चाहिए। वृद्ध हमारी परम्पराओं और आदर्शों को सहेजे हुए हैं। वहीं समाज में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण पुरानी परम्पराएं, मान्यताएं, संस्कृति, रीति-रिवाजछोड़ी जा रही हैं। इसी बदलाव के चक्कर में ज्यादातर बुजुर्ग खुद को परिवार एवं समाज से कटा हुआ एवं अकेलापन महसूस करते है। हमें चािहए कि हम घर, परिवार, आस-पड़ोस के बुजुर्गों के साथ समय बिताएं और उनका स्वास्थ्य वर्धक मनोरंजन करते रहें तथा उनके जीवन अनुभव का लाभ प्राप्त करें। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि हमे वृद्धों का हमेशा मान-सम्मान करना चाहिए। उनके संघर्ष और जीवन के सबक को कहानी के माध्यम से जीवन में अपनाना चाहिए। हमारे बुजुर्गों का उत्साह, हौंसला, मनोबल कभी भी कम न हो, इसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। आज के समय में वृद्धों को सबसे ज्यादा जरूरत हमारे समय की है। इसलिए हमें अपना समय वृद्धों को अवश्य देना चाहिए।
 
 
   
   
 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
 
No comments:
Post a Comment