Breaking

Monday, October 4, 2021

आप पार्टी की 11 अक्टूबर को होगी जिला स्तरीय बैठक

आप पार्टी की 11 अक्टूबर को होगी जिला स्तरीय बैठक : लाभ सिंह
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ एक निजी स्कूल में आम आदमी पार्टी की जिला जींद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की एक मीटिंग हुई। जिसमें आगामी 11 अक्टूबर को होने वाले पार्टी के जिला स्तरीय संगठन के विस्तार वह बेहतर पार्टी के जनाधार को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रोग्राम होंगे। जानकारी देते हुए जिला जींद प्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक ने बताया की  तैयारियों को लेकर जिला जींद के पार्टी अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में यह मीटिंग हुई। जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श हुआ व प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर के रणनीति बनाई गई। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को होने वाले इस प्रोग्राम में आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह प्रभारी राज्यसभा सांसद व जींद के बेटे डॉक्टर सुशील गुप्ता का पधारना निश्चित हुआ है। 11 अक्टूबर को ही डॉक्टर सुशील गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे और पत्रकारों से बातचीत करेंगे मीटिंग में भाग लेने वालों में तरसेम गोयल जींद विधानसभा अध्यक्ष, संगठन मंत्री आईडी गोयल, डॉक्टर डी पी जैन,  गणेश कौशिक, वीरेन्द्र आर्य,  युवा अध्यक्ष विक्रम चहल, राजेश यादव,  संदीप सिंह,  वीरेन गोस्वामी,  बालाराम आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment