Breaking

Tuesday, October 5, 2021

लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर कंडेला खाप ने जताया शोक

लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर कंडेला खाप ने जताया शोक 
जींद,ब्यूरो रिपोर्ट , ( संजय कुमार ) ÷सर्वजातीय कंडेला खाप में कल लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की मौत पर शौक व्यक्त किया है। और भगवान से प्रार्थना की है कि इस दुख की घड़ी में किसान परिवारों को शक्ति और धैर्य देना। सर्वजातीय कंडेला खाप के प्रधान औमप्रकाश कंडेला व प्रैस प्रवक्ता जगत सिंह लोहचब ने अपने सयुंक्त बयान में कहा कि बीजेपी सरकार ने मोदी के इशारे पर लखीमपुर खीरी में मंत्री के लड़के के हाथों जो नौ किसानों को मरवाया है। उसको देश कभी माफ नहीं करेगा। मोदी अपनी सरकार बनाने के लिए कभी पुलवामा में सैनिकों को मरवाता है तो कभी किसान-मजदूरों को। ऐसे निकम्मे प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री का पद शोभा नहीं देता। 
प्रधान महासचिव राजसिंह कंडेला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कल किसान-मजदूर के विरोध में दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री को चेतावनी दी और कहा कि खट्टर जी आप हरियाणा के भाईचारे को खराब करने के लिए किसी और को क्यों उकसाते हो। अगर आप में दम है तो आप आइए जगह भी आपकी, समय भी आपका और मैं भी आपकी दी हुई जगह पर पहुंच जाऊंगा और आपको आपकी औकात पता चल जाएगी। कंडेला खाप सयुंक्त किसान मोर्चे के साथ है। कंडेला खाप सयुंक्त किसान मोर्चे से भी अपील करती है एक ठोस और दमदार फैसला लिजिए । अब सब्र का बांध टूट रहा है। उन्होंने कहा कि हमसे मरते हुए किसान-मजदूर देखे नहीं जाते। सरकार द्वारा हर रोज किया जाने वाला यह अत्याचार अब सहन नहीं होता। कंडेला खाप शीघ्र ही आगे की रणनीति तय करेगी। इस अवसर पर उनके साथ संरक्षक ईश्वर लोहचब, वरिष्ठ उपप्रधान रघुवीर भारद्धाज, अजमेर दालमवाला, ईश्वर रायचंद वाला, रणधीर रेढू बोहतवाला, बिजेन्द्र शाहपुर, पूर्व सरपंच कृष्ण मनोहर पुर, पूर्व सरपंच रावकेदार सिंह, विकास कंडेला, बिजेंद्र नंबरदार जीवनपुर, पंकज दालमवाला, कुलदीप शाहपुर, साधु शाहपुर, जगदीश दालमवाला, महेंद्र रायचंद वाला, महाबीर रायचंद वाला, रामफल शर्मा जीवनपुर, गुड्डू, सुरेन्द्र बैरागी, कृष्ण कंडेला, राजेश कंडेला, आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment