सुशील गुप्ता करेंगे जींद विधानसभा का तूफानी दौरा : डॉ. गणेश कौशिक
जींद: ( संजय कुमार ) ÷ 11 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता जींद जिले के उचाना, नरवाना ,जुलाना ,सफीदों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के विस्तार व संगठन को मजबूत बनाने हेतु पधार रहे हैं। जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ. गणेश कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया की इस दौरान पार्टी संगठन को बनाने की कड़ी में इन विधानसभा क्षेत्रों का व्यापक दौरा करेंगे व पार्टी का जनाधार जनमत बढ़ाने का काम करेंगे। इन विधानसभा क्षेत्रों में उनके कई प्रोग्राम होना निश्चित हुए हैं जिसमें भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की तैयारी की जा रही है। उनके दौरे को लेकर जींद जिले के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों में जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है।पार्टी के जिला प्रधान लाभ सिंह सिद्धू भी इस अवसर पर उनके साथ होंगे व अन्य उच्च पदाधिकारी भी साथ होंगे।
No comments:
Post a Comment