Breaking

Sunday, November 14, 2021

इनरव्हील क्लब ने बाल दिवस बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया : डॉ रजनीश जैन

इनरव्हील क्लब ने बाल दिवस बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया : डॉ रजनीश जैन 
जींद: ( संजय कुमार ) ÷ इनरव्हील क्लब जींद ने बाल दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक मॉडल संस्कृति स्कूल के बच्चों की स्पोर्ट्स मीट करवाई एवं उन्हें पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रजनीश जैन की  इस कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य वर्धन हेतु स्पोर्ट्स मीट रखी गई जिसमें रेस , हर्डल रेस एवं अन्य गेम्स रखे गए ।इन खेलों में  विजेता रहने वाले बच्चों को क्लब द्वारा पुरस्कार दिए गए। डॉ रजनीश जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि बाल दिवस क्यों मनाया जाता है एवं उसका क्या महत्व है तथा यह भी बताया कि उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेलों  पर भी ध्यान देना है। जिससे उनका शरीर स्वस्थ हो सके तथा उन्हें स्वच्छता का भी ध्यान रखना है। स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे टपरिवास कॉलोनी से आते हैं। इसलिए डॉक्टर रजनीश जैन ने उन्हें कहा कि वे अपने घर के आस-पास कूड़ा करकट ना इकट्ठा होने दें ,रोज सुबह उठकर दांतों पर ब्रश करें , रोज नहाए एवं साफ धुले हुए कपड़े पहनें। डॉ रजनीश जैन ने उन्हें करोना एवं डेंगू के बारे में भी बहुत विस्तार से बताया और उन्हें इन बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने हेतु जागरूक किया। स्कूल में उपस्थित डेढ़ सौ के लगभग सभी बच्चों को क्लब द्वारा एक स्वस्थ किट दी गई। जिसमें तेल ,साबुन ,शैंपू, ब्रश ,टूथपेस्ट इत्यादि थे , ताकि वह अपने दिन की शुरुआत सफाई एवं अच्छे स्वास्थ्य के साथ कर सके एवं कीट के साथ साथ होने चॉकलेटस और टॉफियां भी दी गईं । डॉक्टर रजनीश जैन ने मुख्य अध्यापक ,सभी स्टाफ सदस्यों एवं बच्चों का को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी एवं बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों  सरोज गर्ग , लता जैन एवं अनिता सैनी ने शिरकत की।

No comments:

Post a Comment