Breaking

Sunday, December 26, 2021

अनवर अहमद को आप पार्टी के ग्राम सेवक का पदभार सौंपा गया

*अनवर अहमद को आप पार्टी के ग्राम सेवक का पदभार सौंपा गया*
जींद : ( संजय तिरँगाधारी )÷ स्थानीय सेवासदन मार्केट मे आम आदमी पार्टी जिला जींद के प्रधान लाभ सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ता जॉइनिंग प्रोग्राम हुआ।            डॉ गणेश कौशिक प्रेस प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ नेता राजकुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। लाभ सिंह सिद्धू व गणेश कौशिक ने शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी की कैप व पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करने का काम किया। पार्टी के जुझारू नेता दलबीर कौशिक, आप पार्टी नेत्री सुनीता देवी भी उपस्थित थे ।    
शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी में आस्था व विश्वास व्यक्त  किया । शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से अंकुर, विनोद कुमार, अंकित कुमार, अनिल कुमार, भूपी, अनवर आदि युवा कार्यकर्ता शामिल हुए । इस अवसर पर अनवर अहमद को ग्राम सेवक का कार्यभार भी सौंपा गया।

No comments:

Post a Comment